
Latest News in Ghosi-जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में दो दर्जन से अधिक लोगों की मौत की खबर से पूरे देश में शोक और आक्रोश का माहौल व्याप्त है। इसी क्रम में शुक्रवार को घोसी तहसील परिसर में एसडीएम न्यायिक राजेश कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में शोक सभा का आयोजन किया गया।
शोक सभा में बड़ी संख्या में अधिवक्ता, तहसील के अधिकारी और आमजन शामिल हुए। सभी ने दो मिनट का मौन रखकर मृतकों को श्रद्धांजलि दी।
सभा को संबोधित करते हुए एसडीएम न्यायिक राजेश कुमार अग्रवाल ने आतंकी हमले की कड़े शब्दों में निंदा की और कहा कि देश की एकता और अखंडता को कमजोर करने वाले प्रयास कभी सफल नहीं होंगे। उन्होंने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
Latest News in Ghosi-Read Also-UP News: सरकारी स्कूलों में तकनीक की दस्तक, शिक्षण तंत्र मजबूत हो रहा
इस अवसर पर एसडीएम अभिषेक गोस्वामी, वरिष्ठ अधिवक्ता कालिकादत्त पाण्डेय, शासकीय अधिवक्ता दिनेश राय, जनार्दन यादव, राजेंद्र यादव, रमेश श्रीवास्तव, अखिलेश सिंह, ब्रह्मदेव उपाध्याय, उमाशंकर उपाध्याय, आशुतोष कुमार पेशकार, स्टेनो विपिन कुमार, पूर्व मंत्री बृजेश पाण्डेय, जय प्रकाश यादव समेत बड़ी तादाद में अधिवक्ता, तहसील कर्मी, आमजन मौजूद रहते हुए हमले के खिलाफ एकजुटता दिखाई तथा सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग की।