
Lucknow News. उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने ड्रग तस्करी के बड़े नेटवर्क को तोड़ते हुए 50,000 रुपये की इनामी महिला तस्कर नसरीन बानो उर्फ बादाम को लखनऊ के ठाकुरगंज क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। बहराइच जनपद की रहने वाली नसरीन पिछले छह वर्षों से ब्राउन शुगर तस्करी का नेटवर्क चला रही थी और लगातार पुलिस की पकड़ से बचती आ रही थी।
एएसपी दिनेश कुमार सिंह के निर्देशन में इंस्पेक्टर अमित कुमार तिवारी की टीम को 10 दिसंबर को पुख्ता सूचना मिली, जिसके बाद फरीदीपुर गांव में दबिश देकर उसे गिरफ्तार किया गया।
मणिपुर से मंगवाती थी क्रूड, स्थानीय स्तर पर बनवाती थी ड्रग्स
पूछताछ में खुलासा हुआ कि नसरीन मणिपुर से क्रूड ड्रग्स मंगवाकर स्थानीय स्तर पर ब्राउन शुगर तैयार करवाती थी। उसके गिरोह के सदस्य लखनऊ, बहराइच, श्रावस्ती और नेपाल बॉर्डर तक इस नशे की सप्लाई करते थे।
STF इससे पहले भी गिरोह के एक सदस्य को 17 अक्टूबर 2025 को 3.440 किलो ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार कर चुकी है। उसी मामले की जांच में नसरीन का नाम सामने आया था।
लगातार बदल रही थी ठिकाना
गिरफ्तारी से बचने के लिए नसरीन लगातार अपना ठिकाना बदल रही थी। STF उसके मोबाइल नेटवर्क और सोशल सर्कल की गतिविधियों पर नजर रख रही थी, जिससे उसे ढूंढने में मदद मिली।
अभियुक्ता को बहराइच के कोतवाली देहात में दर्ज NDPS एक्ट के केस में दाखिल कर दिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।
यह भी पढ़ें – Sonbhadra News : पूर्वी यूपी में माफियाओं की जंग, ‘कोडीन भैया’ से खनन के काले खेल तक वर्चस्व की नई लड़ाई



