Kushinagar news: तीन दिन बाद मिला विवाहिता का शव, नहर में अटका मिला शव – हत्या या आत्महत्या?

Kushinagar news: कुशीनगर जनपद में रामकोला थाना क्षेत्र के पुरैनी गांव की एक विवाहिता ज्योति कुशवाहा (उम्र 19 वर्ष) का शव तीन दिन बाद कसया थाना क्षेत्र अंतर्गत खजुरिया नहर शाखा में निर्माणाधीन पुल के पास अटका मिला। शव बुधवार की सुबह लगभग 6 बजे ग्रामीणों ने देखा और इसकी सूचना कसया थाना को दी।

शव मिलने पर मचा हड़कंप

घटना की जानकारी मिलने पर कसया थाने के एसआई उपेंद्र पाल सिंह व रामकोला के एएसआई मार्कण्डेय सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। शव को बाहर निकलवाकर परिजनों से शिनाख्त कराई गई और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

मात्र 250 रुपये और दो बोरी बालू को लेकर विवाद

मृतका ज्योति की शादी पुरैनी गांव के खपरैला टोला निवासी गुड्डू कुशवाहा से हुई थी। तीन दिन पूर्व ज्योति और उसकी जेठानी के बीच दो बोरी बालू और 500 रुपये को लेकर विवाद हुआ था। बताया जा रहा है कि विवाद 250 रुपये के हिस्से को लेकर इतना बढ़ गया कि ज्योति की जान चली गई।

पहले भी हो चुका था विवाद

मिली जानकारी के अनुसार, इससे पूर्व भी दोनों के बीच झगड़ा हो चुका था। तब डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंचकर समझौता कराकर मामला शांत करवाया था। लेकिन सोमवार सुबह फिर से दोनों में विवाद हुआ, जिसके बाद ज्योति घर से निकल गई और मोबाइल पड़ोस की एक लड़की को देकर कथित तौर पर नहर में कूद गई।

दो दिन तक चली SDRF की तलाशी, तीसरे दिन मिला शव

घटना के बाद पुलिस व SDRF की टीम ने दो दिनों तक नहर में शव की तलाश की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। मंगलवार शाम को SDRF टीम लौट गई थी। बुधवार सुबह स्थानीय ग्रामीणों ने शव को देखा, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई।

मायके पक्ष ने जताया हत्या का संदेह

मृतका की मां अशर्फी देवी ने बेटी की मौत पर गहरा शोक जताते हुए आरोप लगाया कि “मेरी बेटी ने आत्महत्या नहीं की, बल्कि उसकी जेठानी ने नहर में धक्का देकर उसकी हत्या की है।” वहीं घटना के बाद से ही जेठानी घर से फरार बताई जा रही है।

Kushinagar news: also read- WCL 2025: एबी डीविलियर्स का तूफानी अर्धशतक, इंडिया चैंपियंस को DLS नियम से 88 रन की करारी शिकस्‍त

पुलिस कर रही मामले की जांच

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों के बयान दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस जेठानी की तलाश कर रही है, जो घटना के बाद से लापता है।

Show More

Related Articles

Back to top button