
Kushinagar News-केन्द्र सरकार द्वारा देश में जाति जनगणना कराने के फैसले का स्वागत रविवार को रविन्द्र नगर भाजपा कार्यालय से जिला मुख्यालय तक पिछड़ा मोर्चा द्वारा स्वागत यात्रा निकाल कर किया गया। भाजपा पिछड़ा मोर्चा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष डॉ डीएन कुशवाहा के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने ढोल नगाड़ा बजाकर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद ज्ञापित किया।
भाजपा पिछड़ा मोर्चा क्षेत्रीय उपाध्यक्ष डॉ डीएन कुशवाहा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा जातीय जनगणना कराने का निर्णय साहसिक फैसला है । इस निर्णय से ओबीसी समाज को पहचान एवं अधिकार पाने का बड़ा अवसर मिलेगा । उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने साहस का परिचय देते हुए जातीय जनगणना कराये जाने का फैसला लेकर भारत की राजनीति में एक नया इतिहास लिखने का काम किया है। जातीय जनगणना कराने से विशेष कर भारत के अन्य पिछड़े एवं अति पिछड़े वर्ग के लोगों को अपनी संख्या की पहचान होगी और संख्या के अनुपात में संवैधानिक अधिकारों को पाने अवसर मिलेगा। प्रधानमंत्री के इस ऐतिहासिक फैसले का पिछड़ा मोर्चा एवं पिछड़ा समाज हृदय से आभार एवं धन्यवाद व्यक्त करता है। प्रधानमंत्री के इस ऐतिहासिक फैसले के लिए कुशीनगर ही नहीं बल्कि संपूर्ण देश का पिछड़ा समाज ऋणी भी रहेगा।
इस अवसर पर पिछड़ा मोर्चा जिला महामंत्री व्यास कुमार वर्मा, सुशील शर्मा, जिला उपाध्यक्ष चन्द्र प्रकाश राजभर, जिला मंत्री सीता गुप्ता,राम औतार गुप्ता, अनिल सिंह सैंथवार, मयंकेश्वर रौनियार,गंगेश विश्वकर्मा, रामचंद्र कुशवाहा, नमो नारायण मौर्य,प्रमिल कुमार गुप्ता, अमरचंद हिन्दुस्तानी, पप्पू चौहान, मनीष जायसवाल सहित दर्जनों पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Kushinagar News-Read Also-Kanpur Metro Corridors-कानपुर और आगरा मेट्रो के पहले कॉरीडोर का निर्माण दिसंबर तक होगा कंप्लीट