
Kushinagar Latest News-स्थानीय तहसील क्षेत्र के ग्राम कोइंदी बरियारपुर में रविवार को वर्षों से चला आ रहा सेक्टर मार्ग विवाद प्रशासनिक हस्तक्षेप से सुलझ गया। तहसील दिवस के दौरान प्राप्त शिकायत पर गंभीरता दिखाते हुए उपजिलाधिकारी ऋषभ पुंडीर ने तत्काल राजस्व टीम को मौके पर भेज कार्रवाई सुनिश्चित कराई।
करीब बीस वर्षों से अराजी संख्या 526 को लेकर गांव में पक्ष-विपक्ष आमने-सामने थे। पंचायत स्तर पर सुलह की कई कोशिशें नाकाम रही थीं। मामले के तहसील दिवस तक पहुंचने पर एसडीएम ने पैमाइश कर दस्तावेजों के आधार पर निष्पक्ष निस्तारण का आदेश दिया।
राजस्व निरीक्षक वेदप्रकाश और लेखपाल कमरुज्जमा ने वादी-प्रतिवादी, ग्राम प्रधान तथा ग्रामीणों की उपस्थिति में पैमाइश शुरू की।
कार्यवाही के दौरान कुछ लोगों ने विरोध भी जताया, लेकिन प्रशासनिक सख्ती के आगे विरोध टिक नहीं सका। राजस्व अभिलेखों के आधार पर रास्ता चिन्हित कर ग्राम समाज के खाते में दर्ज कर दिया गया। इस निर्णय पर दोनों पक्षों ने अंततः सहमति जताई। गांव में बीस साल पुराने विवाद के समाधान से राहत और खुशी का माहौल है। ग्रामीणों ने राजस्व टीम की निष्पक्षता और प्रशासन की तत्परता की सराहना की है।
Kushinagar Latest News-Read Also-Gorakhpur News: वानिकी विश्वविद्यालय के लिए योगी सरकार बजट में कर चुकी है 50 करोड़ रुपये का प्रावधान