
Kumar Sanu Married Life Controversy : बिग बॉस 19 में अपने बेबाक स्वभाव के कारण सुर्खियों में रहीं एक्ट्रेस कुनिका दानंद हाल ही में शो से बाहर आई हैं। शो के दौरान उन्होंने अपने पुराने रिश्तों पर कई बार बात की थी। इसी दौरान उन्होंने पहली बार सिंगर कुमार सानू के साथ अपने रिलेशनशिप का जिक्र किया। अब बिग बॉस से बाहर आने के बाद उन्होंने 30 साल पुराने इस रिश्ते पर पूरी सच्चाई बताई है।
कुनिका ने बताया कि जब उनका और कुमार सानू का रिश्ता शुरू हुआ, उस समय सानू शादीशुदा थे। दोनों एक ही इंडस्ट्री से थे, मुलाकातें बढ़ीं और रिश्ता गहराता गया। कुछ समय तक दोनों लिव इन में भी रहे। हालांकि यह रिश्ता ज्यादा लंबा नहीं चल पाया।
कुनिका के अनुसार, उनके और कुमार सानू के बीच लाइफस्टाइल और सोच में काफी अंतर था। वह ऐसे रिश्ते में नहीं रहना चाहती थीं जिसमें स्पष्टता और स्थिरता की कमी हो। उन्होंने कहा कि युवावस्था में कई फैसले भावनाओं में आकर लिए जाते हैं, लेकिन समय के साथ समझ आता है कि कौन सा कदम सही था और कौन सा नहीं।
उन्होंने यह भी कहा कि आज उनके और कुमार सानू के बीच कोई कड़वाहट नहीं है। दोनों अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं। कुनिका ने बताया कि वह अब इस रिश्ते पर इसलिए बात कर रही हैं ताकि लंबे समय से चल रही अफवाहों को खत्म किया जा सके और यह अध्याय हमेशा के लिए बंद हो जाए।



