Kunda news: नागपंचमी पर आयोजित लम्बी कूद प्रतियोगिता में प्रद्युम्न को प्रथम स्थान, साइकिल से सम्मानित

Kunda news: नागपंचमी के पावन अवसर पर मंगलवार को कुंडा तहसील के ग्राम सभा ताजुद्दीनपुर (तर्दीपुर) में एक उत्साहपूर्ण लम्बी कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस आयोजन में बड़ी संख्या में युवाओं ने भाग लिया और खेल भावना का परिचय दिया।

विजेताओं को मिला आकर्षक इनाम

प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले सौरभ कुमार गौतम (प्रदुम) को साइकिल प्रदान कर सम्मानित किया गया।
द्वितीय स्थान पर रहे अवलेश गौतम (नन्चू) को ₹1500 की नगद राशि, तथा
तृतीय स्थान प्राप्त रज्जन सरोज को ₹500 का नकद पुरस्कार दिया गया।

सम्मान समारोह में आयोजकों की प्रेरणादायक बातें

विजेताओं को पुरस्कार राजकुमार पटेल एवं शिवसागर गौतम द्वारा प्रदान किए गए। इस अवसर पर दोनों ने संयुक्त रूप से कहा,

“खेल प्रतियोगिताएं युवाओं की प्रतिभा को निखारने का कार्य करती हैं। ऐसे आयोजनों से समाज में फैली ऊंच-नीच और भेदभाव जैसी संकीर्ण मानसिकताओं पर विराम लगता है तथा आपसी भाईचारे को बल मिलता है।”

Kunda news: also read- Dhadak-2: कभी अभिनेता बनने की चाह नहीं थी – आज बॉलीवुड में नाम है : सिद्धांत

आयोजन की निरंतरता की घोषणा

आयोजकों ने आश्वासन दिया कि भविष्य में भी इस प्रकार के खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन जारी रहेगा, जिससे युवाओं को मंच मिले और वे प्रदेश व देश स्तर की प्रतियोगिताओं में भी भाग लेकर नाम रोशन कर सकें।

रिपोर्ट – उमेश पाण्डेय यूनाईटेड भारत

Show More

Related Articles

Back to top button