
Kunal Kemmus- बॉलीवुड अभिनेता कुणाल खेमू की बहुचर्चित आगामी सीरीज ‘सिंगल पापा’ का ऐलान हाल ही में किया गया था। अब दर्शकों के उत्साह को और बढ़ाते हुए निर्माताओं ने इसके पहले टीजर से पर्दा उठा दिया है। टीजर से साफ है कि यह सीरीज मनोरंजन, इमोशन और हल्के-फुल्के ड्रामा का तड़का लगाकर दर्शकों को एक मजेदार सफर पर ले जाने वाली है। जैसा कि पहले बताया गया था, इस सीरीज में कुणाल न सिर्फ अभिनेता की भूमिका निभा रहे हैं, बल्कि निर्देशक के तौर पर भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं।
टीजर की शुरुआत कुणाल खेमू के किरदार गौरव गहलोत से होती है, जिनकी जिंदगी उस वक्त अचानक करवट लेती है जब उन्हें अपनी ही कार में एक अनजान छोटा बच्चा मिलता है। बच्चे को घर ले जाना, उसकी देखभाल, और फिर परिवार के भीतर खड़े होने वाले सवाल, इन सबके बीच गहलोत परिवार में शुरू हो जाता है एक दिलचस्प मिशन, “इस बच्चे की असली पहचान पता लगाओ!”
टीजर में हल्की-फुल्की कॉमेडी, पारिवारिक तकरारें और इमोशनल मोमेंट्स का बेहतरीन मिश्रण देखने को मिलता है, जो यह संकेत देता है कि ‘सिंगल पापा’ एक ऐसा शो होगा जिसमें हंसी भी होगी और दिल को छू लेने वाले पल भी। कुणाल खेमू के अलावा सीरीज में प्राजक्ता कोली, मनोज पाहवा, आयशा रज़ा जैसे मजबूत कलाकार नजर आएंगे, जो कहानी में अपनी-अपनी भूमिकाओं से और भी रंग भरते दिखेंगे। ‘सिंगल पापा’ 12 दिसंबर 2025 को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग के लिए तैयार है।
Kunal Kemmus-Read Also-New Delhi News-कोलंबो सुरक्षा सम्मेलन में हुई सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा



