
Krishh-4 new update: बॉलीवुड की लोकप्रिय सुपरहीरो फ्रेंचाइजी ‘कृष’ के फैंस के लिए एक बड़ी खबर है। फिल्म के निर्देशक और निर्माता राकेश रोशन ने ‘कृष 4’ की शूटिंग और रिलीज को लेकर अहम जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि फिल्म की शूटिंग 2026 में शुरू होगी और इसे 2027 में बड़े पर्दे पर रिलीज किया जाएगा।
ऋतिक रोशन करेंगे निर्देशन की कमान
इस बार ‘कृष’ फ्रेंचाइजी में एक नया मोड़ देखने को मिलेगा। सुपरहिट सुपरहीरो का किरदार निभाने वाले ऋतिक रोशन खुद इस फिल्म का निर्देशन करेंगे। यह उनके निर्देशन की पहली फिल्म होगी, जिससे दर्शकों का उत्साह और भी बढ़ गया है।
बजट और तैयारी
राकेश रोशन के अनुसार, फिल्म की स्क्रिप्ट काफी समय से तैयार थी, लेकिन बजट एक बड़ी चुनौती थी। अब जब बजट का आकलन हो चुका है, तो फिल्म की तैयारियां तेज कर दी गई हैं। उन्होंने कहा, “हम चाहते हैं कि ‘कृष 4’ 2027 तक दर्शकों के सामने आए।”
Krishh-4 new update: also read- Suhana Khan looks viral: फिल्म ‘किंग’ के सेट से लीक हुआ सुहाना खान का लुक
‘कृष’ फ्रेंचाइजी का सफर
‘कृष’ की शुरुआत 2003 में फिल्म ‘कोई मिल गया’ से हुई थी, जिसने भारत को उसका पहला देसी सुपरहीरो दिया। इसके बाद 2006 में ‘कृष’ और 2013 में ‘कृष 3’ रिलीज हुई। इन सभी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार सफलता हासिल की और दर्शकों का खूब प्यार पाया।