
shahjahanpur News : जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने शनिवार को रामगंगा नदी स्थित कोलाघाट पर निर्माणाधीन नए पुल (सेतु) का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्माण की प्रगति, गुणवत्ता तथा सुरक्षा मानकों की विस्तार से समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
अधिकारियों ने बताया कि पुल निर्माण में कुल 44 पिलर बनाए जाने हैं, जिनमें से दो पिलरों का कार्य शेष है, जिसे दिसंबर 2025 तक पूरा कर दिया जाएगा। डीएम ने निर्देश दिए कि थर्ड पार्टी सत्यापन समय पर कराया जाए और निर्माण स्थल पर सेफ्टी के सभी मानकों का पालन सुनिश्चित किया जाए, ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना की आशंका न रहे।
57% कार्य पूरा – सेतु निगम
परियोजना प्रबंधक, उ.प्र. सेतु निगम ने बताया कि सेतु का 47% कार्य तथा पहुँच मार्ग का 10%, इस प्रकार कुल मिलाकर 57% कार्य पूरा हो चुका है।
उन्होंने जानकारी दी कि पुराना कोलाघाट सेतु क्षतिग्रस्त हो जाने के बाद हल्के व भारी वाहनों का आवागमन बंद है, जिस कारण वाहनों को 50–60 किलोमीटर अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ रही है। इसी समस्या के समाधान हेतु एक नया 2-लेन का अतिरिक्त सेतु निर्मित किया जा रहा है।
यह भी पढें – shahjahanpur News : समाधान दिवस में डीएम-एसपी ने सुनीं शिकायतें, अवैध कब्जे पर सख्ती
परियोजना प्रबंधक ने बताया कि भूमि अधिग्रहण व रजिस्ट्री की कार्रवाई पूरी हो चुकी है और पिलर व बीम का कार्य तेज़ी से चल रहा है।
गुणवत्ता से समझौता न करने के निर्देश
जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण होना चाहिए तथा सभी कार्य निर्धारित समय सीमा में पूरे किए जाएं। निर्माण सामग्री की गुणवत्ता में किसी भी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।*
उन्होंने यह भी कहा कि पुल जल्द पूरा होने से क्षेत्रीय नागरिकों को अनावश्यक दूरी तय करने से मुक्ति मिलेगी और आवागमन सुगम होगा।
यह भी पढ़ें – Dehradoon News : ‘आज बेटियां हर क्षेत्र में कर रहीं उत्कृष्ट प्रदर्शन’, पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में बोले सीएम धामी
निरीक्षण के दौरान एसडीएम जलालाबाद प्रभात कुमार राय समेत अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।



