Sonbhadra news: किसान मोर्चा ने सरदार पटेल को किया नमन, धंधरौल बांध को ‘सरदार सरोवर’ बनाने की अपील

Sonbhadra news: सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर किसान नौजवान संघर्ष मोर्चा द्वारा सदर विधानसभा क्षेत्र में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सरदार पटेल के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनके योगदान को याद किया गया। मोर्चा के संयोजक संदीप मिश्रा ने इस अवसर पर किसानों की समस्याओं को लेकर प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की।

अन्नदाता की खुशहाली से ही देश की उन्नति

संदीप मिश्रा ने कहा, “सरदार साहब कहा करते थे कि जब तक देश का अन्नदाता खुशहाल नहीं होगा, तब तक देश बदहाल रहेगा।” उन्होंने मोंथा तूफान से जनपद में धान की फसल को हुए नुकसान पर चिंता जताते हुए जिला प्रशासन से तत्काल सर्वे कराकर उचित मुआवजा देने की मांग की।

धंधरौल बांध का नाम बदलने की मांग

मोर्चा ने प्रस्ताव रखा कि मिर्जापुर और सोनभद्र की हजारों हेक्टेयर भूमि को सिंचित करने वाले धंधरौल बांध का नाम बदलकर ‘सरदार सरोवर’ किया जाए। यह सरदार पटेल को सच्ची श्रद्धांजलि होगी और उनके योगदान को स्थायी रूप से स्मरण में रखा जाएगा।

जनहित के लिए संघर्ष का संकल्प

संदीप मिश्रा ने कहा कि आने वाले समय में किसान नौजवान संघर्ष मोर्चा के कार्यकर्ता जनहित के हर मुद्दे पर संघर्ष करेंगे। उन्होंने कहा, “जहाँ भी किसानों, नौजवानों, गरीबों, मजदूरों और असहायों पर अन्याय होगा, वहाँ मोर्चा पूरे सिस्टम से टकराने को तैयार रहेगा।”

Sonbhadra news: also read- Reserve Bank of India- दुनियां भर में काम कर रहे लाखों भारतीयों को Reserve Bank of India का नायाब तोहफ़ा

प्रमुख उपस्थितजन

इस कार्यक्रम में शिवचरन पटेल, विक्की पटेल, सदीप पटेल, आकाश चौहान, अनूप बिन्द, अमन पासवान, शत्रुघ्न बिन्द, दिनेश चेरो, नागेन्द्र धांगर, सतीश उराव, रामयस खरवार, बिन्दु माझी, रामप्यारे जायसवाल, रवि गुप्ता, दया केसरी, रघुबीर गोस्वामी, शिव बिन्द, विजय, प्रदुमन्न, श्रीकान्त, लल्लन, रादुलारे, राधेश्याम, मुरहु, राहुल, अरविन्द सहित हजारों लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्ट: रवि पाण्डेय, सोनभद्र

Show More

Related Articles

Back to top button