
Kidney Damage Symptoms: सुबह के समय शरीर में कुछ बदलाव महसूस होना किडनी से जुड़ी समस्याओं का शुरुआती लक्षण हो सकता है। इन संकेतों को नजरअंदाज करने से किडनी को और भी नुकसान हो सकता है। आइए जानते हैं ऐसे 4 महत्वपूर्ण लक्षण, जिन पर ध्यान देना जरूरी है:
1. चेहरे और आंखों पर सूजन
सुबह उठने पर अगर आपके चेहरे, विशेषकर आंखों के आसपास सूजन दिखाई दे, तो यह किडनी की समस्या का संकेत हो सकता है। जब किडनी ठीक से काम नहीं करती, तो वह शरीर से अतिरिक्त सोडियम और पानी को बाहर नहीं निकाल पाती। इसके कारण ये शरीर में जमा होने लगते हैं, जिससे चेहरे और आंखों में सूजन आ जाती है। यह एडिमा (Edema) का एक लक्षण है।
2. यूरिन में झाग
अगर सुबह के पहले यूरिन में बहुत ज्यादा झाग बन रहा है और वह देर तक बना रहता है, तो यह चिंता का विषय है। यूरिन में झाग इस बात का संकेत है कि उसमें प्रोटीन की मात्रा ज्यादा है। इस स्थिति को प्रोटीन्यूरिया (Proteinuria) कहा जाता है। एक स्वस्थ किडनी खून में मौजूद प्रोटीन को बाहर नहीं जाने देती, लेकिन जब किडनी डैमेज होती है, तो यह फिल्टरेशन प्रक्रिया गड़बड़ा जाती है, जिससे प्रोटीन यूरिन में चला जाता है।
3. मुंह से अमोनिया जैसी दुर्गंध
अगर सुबह उठने पर मुंह से तेज और असामान्य बदबू आती है, जो ब्रश करने के बाद भी पूरी तरह से नहीं जाती, तो यह भी किडनी डैमेज का एक गंभीर लक्षण हो सकता है। जब किडनी खून से यूरिया जैसे वेस्ट प्रोडक्ट को फिल्टर नहीं कर पाती, तो उनका स्तर बढ़ने लगता है। शरीर इस यूरिया को तोड़कर अमोनिया में बदल देता है, जिसकी दुर्गंध सांसों के जरिए बाहर आती है।
Kidney Damage Symptoms: also read- Hartaalika Teej 2025: हरतालिका तीज की पूजा में 16 पत्तियां क्यों चढ़ाई जाती हैं? जानें इसके पीछे का धार्मिक कारण
4. त्वचा में रूखापन और खुजली
सुबह उठते ही अगर बिना किसी कारण त्वचा में रूखापन और तेज खुजली महसूस हो, तो यह भी एक चेतावनी हो सकती है। किडनी शरीर में मिनरल्स जैसे फॉस्फोरस का संतुलन बनाए रखने में मदद करती है। किडनी डैमेज होने पर फॉस्फोरस का स्तर बढ़ जाता है, जिससे त्वचा में खुजली और रूखापन होने लगता है। इसके अलावा, खून में जमा टॉक्सिन भी त्वचा में जलन और खुजली पैदा कर सकते हैं।