
Khunti News-चाईबासा मुख्य मार्ग पर मुरहू थाना क्षेत्र के जाते गांव के पास बुधवार की देर शाम बाइक और ऑल्टो कार के बीच हुई सीधी टक्कर में बाइक सवार दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
मृतकों में मुरहू थाना क्षेत्र के कोनवा गांव निवासी विपिन बोदरा और सुजीत सोय मुरूम शामिल हैं। मृतक विपिन का सिर धड़ से अलग हो गया। समाचार लिखे जाने तक उसके सिर का पता नहीं चल सका है। पुलिस और ग्रामीण विपिन बोदरा का सिर खोजने में लगे हैं। आशंका जताई जाती है कि सिर चूर-चूर होकर बिखर गया होगा।
दोनो शवों का गुरुवार को सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
मामले की सूचना मिलते ही मुरहू थाने की पुलिस दुर्घटनास्थल पर पहुंची, जहां दोनों शवों को लेकर थाना आ गई है। मृतकों के परिजन भी मुरहू थाना पहुंच गये हैं। झामुमो नेता सनिका बोदरा भी परिजनों की मदद में लगे हैं। दुर्घटना के बाद कार चालक अपनी कार को लॉक कर फरार हो गया है।
ऑल्टो और बाइक में हुई सीधी टक्कर
Read Also-Cricket News-ICC Champions Trophy-क्रिकेट मैच में इंडिया की जीत के बाद हजरतगंज चौराहे पर जश्न मनाते लोग
जानकारी के अनुसार बाइक सवार विपिन बोदरा और सुजीत सोय मुरूम बाइक से अपने गांव कोनवा जा रहे थे। इसी दौरान जाते गांव के पास विपरीत दिशा से आ रही ऑल्टो कार से बाइक की सीधी टक्कर हो गई। दुर्घटना स्थल को देखने के बाद अनुमान लगाया जा रहा है कि कार और बाइक दोनो की रफ्तार काफी तेज रही होगी।