
Jhansi News : उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल का जीवन दर्शन आज भी देश की एकता और अखंडता के लिए प्रेरक है। राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त महाविद्यालय, चिरगांव में आयोजित विशाल एकता यात्रा और जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी को सरदार पटेल के योगदान से सीख लेकर राष्ट्रनिर्माण में आगे आना चाहिए।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में गुजरात में विश्व की सबसे बड़ी प्रतिमा “स्टैच्यू ऑफ यूनिटी” स्थापित कर सरदार पटेल की स्मृतियों को स्थायी रूप दिया गया है। मौर्य ने कहा कि सरदार पटेल की मजबूत इच्छा शक्ति ने 563 रियासतों को एकजुट कर अखंड भारत का निर्माण किया था। उन्होंने कहा कि यदि पटेल प्रधानमंत्री होते, तो धारा 370 की आवश्यकता ही नहीं पड़ती और देश कई चुनौतियों से बच जाता।
भारत तेजी से बन रहा आत्मनिर्भर
उप मुख्यमंत्री ने महिला सशक्तिकरण, जन धन योजना, किसान सम्मान निधि, डीबीटी लाभ, गरीबी उन्मूलन और विकास कार्यक्रमों का उल्लेख करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत तेजी से आत्मनिर्भर और शक्तिशाली राष्ट्र बन रहा है। उन्होंने कहा कि 30 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आए हैं और 2027 तक भारत तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होगा।
कार्यक्रम में वीर रस कवि राम भदावर ने प्रस्तुति दी। जनसभा के बाद भव्य एकता यात्रा निकाली गई, जिसमें उप मुख्यमंत्री भी शामिल हुए। यात्रा के दौरान पुष्पवर्षा, देशभक्ति गीत और विभिन्न झांकियों ने माहौल को राष्ट्रभक्ति से सरोबार कर दिया।
यह भी पढ़ें – Ramnath Goenka Lecture : ‘भारत प्रगति के लिए आतुर, विकास के लिए बेचैन’, छठे रामनाथ गोयनका व्याख्यान में बोले पीएम मोदी
इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान के उपाध्यक्ष हरगोविंद कुशवाहा, दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री जमुना प्रसाद कुशवाहा, एमएलसी रमा निरंजन, विधायक रश्मि आर्य सहित कई जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।



