
KBC 17: ‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ के लेटेस्ट एपिसोड में गुजरात के संजय देगामा हॉट सीट पर बैठे और अपनी सूझबूझ से 25 लाख रुपये की बड़ी राशि जीतने में कामयाब रहे। हालांकि, 50 लाख रुपये के सवाल का जवाब न मालूम होने पर उन्होंने खेल को क्विट करने का बुद्धिमानी भरा फैसला लिया।
25 लाख तक का सफर
संजय देगामा ने ‘फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट’ राउंड में जीत हासिल कर हॉट सीट पर जगह बनाई। उन्होंने हर राउंड में अमिताभ बच्चन द्वारा पूछे गए सवालों का आत्मविश्वास के साथ जवाब दिया और जरूरत पड़ने पर लाइफलाइन का भी इस्तेमाल किया। उनके ज्ञान और सूझबूझ से अमिताभ बच्चन भी काफी प्रभावित हुए।
50 लाख का सवाल और क्विट का फैसला
25 लाख रुपये जीतने के बाद, संजय के सामने 50 लाख रुपये का सवाल आया। उनसे पूछा गया, “साल 1973 में हैंस एन्गर्ट को हराकर कौन से भारतीय विंबलडन के दूसरे दौर में पहुंचे थे?”
विकल्प थे: A) चिरादीप मुखर्जी B) गौरव मिश्रा C) जयदीप मुखर्जी D) नंदन बाल
संजय को इस सवाल का सही जवाब नहीं पता था, इसलिए उन्होंने अपनी जीती हुई राशि को सुरक्षित रखने के लिए गेम को क्विट करने का निर्णय लिया। क्विट करने के बाद जब अमिताभ बच्चन ने उनसे अनुमानित जवाब पूछा, तो उन्होंने ‘गौरव मिश्रा’ (ऑप्शन B) चुना, जो कि गलत जवाब था। सही जवाब ‘चिरादीप मुखर्जी’ (ऑप्शन A) था। इस प्रकार, संजय ने अपनी समझदारी से 25 लाख रुपये की राशि को गंवाने से बचा लिया।
KBC 17: ALSO READ– Bihar Cabinet Decision: बिहार कैबिनेट ने फोर लेन सड़क के लिए 539 करोड़ की मंजूरी दी, 16 एजेंडों पर लगी मुहर
परिवार के लिए घर बनाने का सपना
खेल के दौरान, संजय ने अमिताभ बच्चन को अपनी पारिवारिक पृष्ठभूमि के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि उनके पिता एक दिहाड़ी मजदूर हैं और मां मछली बेचती हैं। उनका परिवार दो कमरों के घर में रहता है। संजय ने बताया कि वह एक केमिकल फैक्ट्री में केमिकल टेक्नीशियन के रूप में काम करते हैं और उनका ‘केबीसी’ में आने का मुख्य मकसद परिवार के लिए एक नया घर बनवाना है। 25 लाख रुपये की जीत के साथ, उनका यह सपना अब जरूर पूरा होगा।