Kaushambi News-मंझनपुर मुख्यालय में अरबो कीमत की सरकारी जमीन पर राजस्व की संलिप्तता से हो चुका कब्जा

Kaushambi News-कौशाम्बी भूमाफियाओं और राजस्व विभाग के साठगाँठ के चलते कौशांबी मुख्यालय मंझनपुर की जमीन सुरक्षित नहीं रही गई है राजस्व विभाग पूरे दिन भू माफियाओं के साथ बैठकर यह रणनीति बनाते हैं कि किस सरकारी जमीन को कब्जा करके बेच करके मालामाल होना है जिला बनने के बाद देखते-देखते जनपद मुख्यालय कक अरबो रुपए कीमत की सैकड़ो सरकारी जमीनों पर भू माफियाओं ने एक एक कर कब्जा करके बेच लिया है हर बार मामले की शिकायत होती रही जांच होती रही जांच के नाम पर लीपापोती होती रही इतना ही नहीं जब कभी जिला अधिकारी ने सरकारी जमीन कब्जे पर गंभीरता दिखाई तो तहसील प्रशासन ने हीं जिला अधिकारी को गुमराह करके अपना उल्लू सीधा कर लिया और माफियाओ को जमीन कब्जा करवा दिया देखते देखते जनपद मुख्यालय मंझनपुर में सैकड़ो सरकारी जमीन माफियाओं के कब्जे में चली गई जो प्रशासन के मुंह पर करारा तमाशा है इन दिनों फिर तेजमती अस्पताल के सामने ग्राम पंचायत बबुरा की सरकारी जमीन में प्लाटिंग करने वाले भू माफियाओं ने सरकारी जमीन से रास्ता बना दिया है नाला तोड़ दिया है और प्लाटिंग कर रहे हैं बताया जाता है कि जो सरकारी जमीन पर रास्ता बनाया गया है वह किसी गरीब को आवास के लिए पट्टे पर मिली थी लेकिन आवासहीन व्यक्ति का मकान निर्माण नहीं हुआ और वह माफिया के कब्जे में जमीन चली गयी पट्टे की जमीन भू माफिया के कब्जे में कैसे पहुंची है यह तो जांच का विषय है

READ ALSO-MAHAKUMBH NEWS-राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने परिजनों संग संगम में लगाई आस्था की डुबकी

जनपद मुख्यालय मंझनपुर में सरकारी जमीन पर कब्जे की बात करें तो कोतवाली के ठीक सामने करोड़ों रुपए की जमीन कब्जा है तो इसी तरह मंझनपुर के मुख्य चौराहे के दोनों तरफ कई करोड़ रुपए कीमत की कई सरकारी जमीन कब्जा हो गई है आलीशान भवन बन गए हैं जिला अधिकारी आवास के थोड़ा आगे बात करें तो मुख्यालय में सरकारी जमीन पर बहुमंजिला भवन बना दिया गया है इसी तरह तहसील रोड में श्री राम गेस्ट हाउस वाटिका के पास जमीन कब्जा कर दुकान बन गई तो जिला अस्पताल के आसपास कई सरकारी जमीन में कब्जा हो गया इतना ही नहीं नया पुरवा के पास ओसा रोड में तिकोना की कई करोड़ की सरकारी जमीन पर दर्जनों मकान बन गए हैं लेकिन प्रशासन केवल लुका छुपी का खेल खेलता रह गया है सिराथू रोड पर जिला पंचायत के बगल में माचिस फैक्ट्री की चार बीघा जमीन पर देखते देखते कब्जा हो गया प्रशासन 10 वर्षों से केवल जांच करने का ड्रामा कर रहा है इतना ही नहीं सरकारी भवन बनाने के लिए अधिग्रहण की गई जमीनों पर भी भवन निर्माण हो गए हैं जनपद मुख्यालय में शत्रु संपत्ति के दर्जनों जमीनों पर माफियाओं का कब्जा है कुछ जमीनों पर भवन बन गए हैं शत्रु संपत्ति की जमीन में अस्पताल और कार्यालय खोल दिए गए हैं वशिष्ठ बालिका इंटर कॉलेज के आसपास कई सरकारी जमीन पर कब्जा हो गया है जांच के नाम पर 20 वर्षों से केवल राजस्व विभाग ड्रामेबाजी तक सीमित है जिससे तहसील के अधिकारियों की निष्ठा पर बड़े सवाल खड़े हैं इतना ही नहीं मंझनपुर मुख्यालय के कस्बे के अंदर की बात करें तो नगर पालिका कर्मी के घर के सामने तालाब की भूमि पर दर्जनों मकान तहसील प्रशासन के देखरेख में बन गए हैं कस्बे के कई तालाब कब्जा हो गए हैं तो कहीं नाला के ऊपर बहु मंजिला घर बन गया है मंझनपुर मुख्यालय के चौराहे मे नाला पर कब्जा करके कई मकान बना लिया गया है जनपद मुख्यालय मंझनपुर के दर्जनों तालाब में कब्जे हो चुके हैं इतना ही नहीं जिला अस्पताल के सामने जाने वाले सड़क में पसियाना बस्ती के पास 10 बीघा के तालाब के अभिलेखों में हेरा फेरी करके कब्जा हो चुका है ओसा रोड में मंडी गेट के सामने सरकारी जमीन पर एक शिक्षा माफिया ने कब्जा करके मकान बना लिया है यह शिक्षा माफिया इन दिनों नेताओं के आगे पीछे घूमता दिखाई पड़ता है सरकारी जमीन पर कब्जे के मामले में यह तो केवल कुछ उदाहरण है सच्चाई तो यह है के जनपद मुख्यालय में सरकारी जमीन सुरक्षित नहीं है और तहसील प्रशासन केवल जिला अधिकारी को गुमराह करके माफियाओं को सरकारी जमीन कब्जा करवा कर मालामाल हो रहा है और जांच के नाम पर केवल शिकायती पत्र में लीपा पोती हो रही है जनपद मुख्यालय में सरकारी जमीनों में कब्जा के मामले में यदि इमानदार जिलाधिकारी ने जांच कराई तो तहसीलदार एसडीएम लेखपालों के भ्रष्ट कारनामे का खुलासा होगा और इन पर मुकदमा दर्ज होगा यह निलंबित होंगे गिरफ्तार होंगे और जनपद मुख्यालय में बड़ा भूमि घोटाला का खुलासा होगा

Show More

Related Articles

Back to top button