
Kaushambi News-कौशाम्बी श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन कथावाचक के मुखारविंद से लगातार 6 दिनों से हो रहा है जहां पंडाल में भक्तों की भीड़ लग रही है भागवत श्रवण कथा के छठवे दिन,शाहपुर में रुक्मिणी जी का विवाह की कथा सम्पन्न हुई, जहां कथावाचक उमाशंकर मणि मुख्य यजमान गनेश प्रसाद भार्गव को श्रीमद् भागवत कथा सुना रहे हैं
read also-Kaushambi News- कांग्रेस ने मनाई जननायक कर्पूरी ठाकुर की पुण्यतिथि
जहां आज श्रोता के रुप में उ प्र कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राम यज्ञ द्विवेदी, जिला उपाध्यक्ष आशीष कुमार पप्पू मिश्रा, द्वारिका प्रसाद भार्गव मण्डल अध्यक्ष प्रमोद भार्गव, विवेक तिवारी, बब्बू भार्गव आदि लोग शामिल हुए कथावाचक ने रूक्मिणी जी के विवाह की विधि पूर्वक कथा सुनाई जहां श्रोताओं ने मनमुग्ध होकर श्रीमद् भागवत कथा सुनी कथा सुनने के लिए दूर-दूर से लोग लगातार पहुंच रहे हैं