Kaushambi News-बच्चों के विवाद में दबंगों ने पूरे परिवार को पीटा

Kaushambi News-कौशाम्बी संदीपन घाट कोतवाली के मोहिउद्दीनपुर गौस गांव में सोमवार को बच्चों बच्चो की लड़ाई में बड़े कूद पड़े और एक पक्ष के दबंगो ने इस विवाद को इतना बड़ा बना दिया की मामला खुनखराबे तक पहुंच गया, इस विवाद में पीड़ित पक्ष के एक व्यक्ती को गम्भीर चोट आई है जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई है।बता दें कि मोहिउद्दीनपुर गौस गांव की रहने वाली राधा कुशवाहा का पति बाहर रहकर काम धंधा करता है वह और उसके दो बच्चे और सास ससुर घर में रहते हैं। राधा ने बताया कि सोमवार को उसके पड़ोसी राजित राम पुत्र भैया लाल व उसका लड़का मनोज कुशवाहा व दिव्यांशु बच्चे के विवाद को लेकर गाली गलौज व धमकी देकर चले गए, उसके बाद राधा ने सारी बात अपने पति प्रमोद को बताई तो प्रमोद ने झगड़े से दूर रहने की सलाह दी जिसके बाद मामला शांत था। तभी मंगलवार को राजित राम व उसके लडको द्वारा सुबह जब राधा अपने घर के पास बर्तन धो रही थीं

Read Also-Kaushambi News-सरकारी जमीन पर भूमाफियाओं का कब्जा

तो उक्त लोग घर के पास आ कर गाली गलौज देने लगे गाली गलौज का विरोध करने पर उक्त लोगो ने राधा व उसके ससुर को लाठी डंडों से पीट दिया मारपीट में राधा के ससुर का सिर फट गया जिसके बाद विपक्षी जान से मार डालने की धमकी देते हुए चले गए जिसके बाद राधा ने मामले की सूचना थाना प्रभारी को दिया

Show More

Related Articles

Back to top button