Kaushambi: गंगा नदी में एक ही परिवार के चार लोग डूबे, एक की माैत 

Kaushambi: जनपद में कड़ाधाम के गंगा घाट कुबरी पर साेमवार काे स्नान करने नदी में उतरे एक परिवार के चार लोग डूब गए। पुलिस ने गाेताखाराें की मदद से दाे लाेगाें काे बाहर निकाल लिया, जिसमें एक अधेड़ की अस्पताल में माैत हाे गई। नदी में डूबे दाे अन्य लोगों की तलाश की जा रही है।

परिजन चंद्रकांत के मुताबिक, कड़ाधाम के दारानगर वार्ड नंबर 14 रामनगर निवासी मनमोहन मिश्रा का निधन 10 दिन पहले हो गया था। परिवार का बेटा जयकृष्ण मिश्रा अपने बेटे शिखर मिश्रा व भाई जय जनार्दन मिश्रा व उनका बेटा छोटू मिश्रा के साथ गंगा नदी किनारे घाट कुबरी पर तर्पण क्रिया करने गए थे। तर्पण क्रिया के बाद परिवार के लोग नदी घाट पर स्नान करने नदी में उतर गए। अचानक जेके मिश्रा का पैर नदी में फिसल गया। वह डूबने लगे। शोरगुल सुनकर साथ नहा रहे, परिजन उन्हें बचाने की कोशिश की। देखते ही देखते पूरा परिवार नदी की धारा में बहने लगा।

जब तक राहत एवं बचाव की मदद पहुंचती पूरा परिवार नदी में डूब गया। स्थानीय लोगों ने थाना पुलिस को सूचना देकर बचाव कार्य शुरू किया। गोताखोरों ने जेके मिश्रा का शव बरामद कर लिया है। उनके बेटे शिखर मिश्रा को सकुशल नदी से बाहर निकाला गया है, जबकि भाई जय जनार्दन मिश्रा व उनका बेटा छोटू मिश्रा लापता है।

Kaushambi: also read- Kaushambi: गंगा नदी में एक ही परिवार के चार लोग डूबे, एक की माैत 

सर्किल अफसर अवधेश विश्वकर्मा ने बताया कि परिजन परिवार के मनमोहन मिश्रा की 10 दिन पहले निधन हो गया था, जिसका आज शुद्ध का कार्यक्रम गंगा नदी घाट पर किया जा रहा था। परिवार के लोग तर्पण के बाद स्नान करने लगे। जिसमें जनार्दन की डूबने से मौत हो गई है। उनका बेटा सकुशल बचा लिया गया, जबकि दो अन्य परिवार जन लापता है। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। थाना पुलिस मौके पर मौजूद है, उन्हें खोजने का काम जारी है। एसडीआरएफ की टीम को भी मदद के लिए बुलाया गया है।

Show More

Related Articles

Back to top button