Kaushambi Breaking News-विधायक पूजा पाल ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मूरतगंज व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आलमचंद का औचक निरीक्षण किया।

Kaushambi Breaking News-आज विधायक पूजा पाल विधानसभा क्षेत्र चायल के मूरतगंज में जनता द्वारा शिकायत मिलने पर औचक निरीक्षण किया, जहां पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आलमचंद व प्राथमिक स्वास्थ,काफी अनियमिताएं देखने को मिली, पीएचसी में एक बेड पर दो दो मरीजों को एक साथ इलाज किया जा रहा था जिसको देखते ही विधायक जी का पारा चढ़ गया और उपस्थित चिकित्सकों को जमकर फटकार लगाई, शौचालय में गंदगी के साथ पीने का पानी भी दूषित देखा गया,मरीजों के बैठने की कोई समुचित व्यवस्था नहीं थी।
सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र आलमचंद की इमारत लगभग 15 वर्ष पहले बन चुकी है लेकिन अभी भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का संचालन प्राथमिक स्वास्थ केंद्र मूरतगंज में कराया जा रहा है जो नियमता गलत है जिस पर संज्ञान लेना अति आवश्यक है।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आलमचंद में भव्य बना है लेकिन वहां पर पहुंचने पर पूरा परिसर सुनसान दिखाई दिया,वहां जबकि चिकित्सा अधिकारी का आवास भी बना है लेकिन चिकित्सकों की तैनाती न के बराबर है जिसके वजह से वहां किसी प्रकार के मरीज जाने से कतराते है। दंत चिकित्सक की लगातार सूचना अनुपस्थित की मिल रही थी, निरीक्षण करने पर भी अनुपस्थित मिले जबकि तैनाती है जानकारी लेने पर वहां के कर्मचारियों द्वारा गलत सूचना दिया गया मूरतगंज में पूछने पर आलमचंद में होने सूचना दी गई ,आलमचंद पहुंचने पर बताया गया कि मूरतगंज में मिलते है अन्ततः उनका कुछ पता नहीं चला।

विधायक पूजा पाल ने कहा, “ क्षेत्र की जनता की परेशानी बर्दाश्त नहीं की जाएगी जिस तरह से लापरवाही देखने को मिली इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से की जाएगी

Kaushambi Breaking News-Read Also-Prayagraj News-ये नया भारत है जो छेड़ता नहीं, लेकिन कोई छेड़ेगा तो छोड़ता भी नहींः नन्दी

रिपोर्ट: राजेश मिश्रा प्रयागराज

Show More

Related Articles

Back to top button