
Kaushambhi News: कौशाम्बी जिले के पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र मे सोमवार को घर में सोते समय युवती की नृशंस हत्या हुई थी। युवती की हत्या के मामले के खुलासे के लिए एसपी ने थाना प्रभारी करारी, थानाध्यक्ष पश्चिम शरीरा , प्रभारी एसओजी /सर्विलांस /थानाध्यक्ष पिपरी के नेतृत्व मे टीम का गठन किया था। इस दौरान इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य, सीसीटीवी कैमरा तथा तकनीकी साक्ष्य की सहायता से कई संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ किया गया। इसी क्रम में एक संदिग्ध व्यक्ति जिसका नाम सुरेंद्र सिंह पटेल पुत्र धीर सिंह निवासी भगवतपुर कटरी थाना पश्चिम शरीरा का नाम प्रकाश में आया। उपरोक्त गठित टीमों द्वारा आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की है। पूछताछ के दौरान सुरेंद्र सिंह ने अपना जुर्म कबूल किया तथा बताया कि घटना के समय मैंने जो कपड़े पहने थे उसको सुबह धुल कर मैंने कहीं छिपा दिया है। आरोपी ने बताया कि वह ज्योति से प्रेम करता था और लगातार ज्योति पर शादी का दबाव बना रहा था। लेकिन ज्योति की शादी कही और तय हो रही थी। जिससे वह क्षुब्ध हो गया और उसने ज्योति की हत्या कर दी थी।
Kaushambhi News: also read- Maharajganj: निर्माणाधीन ओवर ब्रिज भरभरा कर गिरा, काम कर रहे आठ मजदूर घायल
मंगलवार की भोर में टीमों द्वारा सुरेंद्र को साक्ष्य बरामदगी के लिए थाना से उसकी बताई हुई जगह पर भगवतपुर थाना पश्चिम शरीरा साथ लेकर पहुंची। जहां सुरेन्द्र ने एक झोला को उठाकर उसमें पहले से रखें एक अवैध तमंचे से पुलिस पार्टी को जान से मारने की नीयत से भागने के प्रयास से फायर किया। पुलिस टीम ने अपना बचाव करते हुए सुरेंद्र को आत्मसमर्पण हेतु पुलिस टीमों द्वारा चेतावनी दी गई परंतु उसने पुन: भागते हुए पुलिस पार्टी पर फायर किया जिसके बाद पुलिस पार्टी ने आत्मसुरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की। जिसमे सुरेंद्र के दाहिने पैर में गोली लगी है। पुलिस टीम ने आरोपी सुरेंद्र को अरेस्ट कर लिया और मौके से 01 अवैध तमंचा 315 बोर, 02 कारतूस 315बोर, 02 जिंदा कारतूस 315बोर, घटना के समय पहने हुए कपड़े( पैंट/शर्ट) व 01 घटना में प्रयुक्त धारदार चाकू भी बरामद किया है, घायल आरोपी को इलाज के लिए जिला अस्पताल मंझनपुर भिजवाया गया, फील्ड यूनिट को सूचना दी गई है। जिनके द्वारा आवश्यक प्रदर्श को संकलित किया जा रहा है, पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।