
Kaushambhi news: कौशांबी जिले की चायल विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी की विधायक पूजा पाल को पार्टी से निष्कासित किए जाने के बाद सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ अभद्र टिप्पणियां की जा रही हैं। इसी क्रम में, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर एक यूजर द्वारा की गई आपत्तिजनक टिप्पणी से पूजा पाल के समर्थकों और पाल समाज में भारी गुस्सा देखा जा रहा है।
अभद्र टिप्पणी का मामला
एक्स हैंडल @Umesh Ya 2671582 से उमेश यादव नामक यूजर ने विधायक पूजा पाल पर एक अश्लील और अपमानजनक टिप्पणी पोस्ट की। इस टिप्पणी से न केवल विधायक के समर्थक बल्कि पूरे पाल समाज में रोष फैल गया है। यह घटना समाजवादी पार्टी द्वारा पूजा पाल को निष्कासित करने के बाद सामने आई है।
समर्थक ने दर्ज कराई शिकायत
विधायक पूजा पाल के समर्थक संतोष कुमार पाल, जो कि शेखपुर रसूलपुर, चरवा, चायल के निवासी हैं, ने पिपरी थाने में इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि उमेश यादव की टिप्पणी से पूजा पाल की सामाजिक और राजनीतिक छवि को भारी नुकसान पहुंचा है। उन्होंने पुलिस से उमेश यादव के खिलाफ उचित धाराओं में आपराधिक मुकदमा दर्ज करने की मांग की।
Kaushambhi news: also read– Bads of Bollywood teaser out: आर्यन खान की पहली वेब सीरीज ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ का टीज़र हुआ जारी
पुलिस ने दर्ज किया मामला
संतोष पाल की शिकायत के आधार पर, पिपरी थाना पुलिस ने एक्स हैंडल @Umesh Ya 2671582 के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी में है।