Kaushambhi news: कौशांबी संसदीय क्षेत्र में 19 विकास कार्यों का शिलान्यास, सांसद विनोद सोनकर ने जताया आभार

Kaushambhi news: कौशांबी संसदीय क्षेत्र में सोमवार को सांसद विनोद सोनकर ने विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास किया। इन परियोजनाओं की कुल लागत 1.80 करोड़ रुपये से अधिक है, जिनमें लालगंज-मंझनमऊ दो लेन सड़क का निर्माण भी शामिल है। सांसद सोनकर ने इन कार्यों के लिए आभार व्यक्त किया और कहा कि क्षेत्र का विकास अनवरत जारी रहेगा।

प्रमुख सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास

शिलान्यास किए गए कार्यों में सबसे महत्वपूर्ण परियोजना लालगंज-मंझनमऊ दो लेन सड़क का निर्माण है, जिसकी लागत 15.85 करोड़ रुपये है। इसके अलावा, क्षेत्र में कई अन्य संपर्क मार्गों का भी निर्माण किया जाएगा, जिनकी कुल लागत 1.80 करोड़ रुपये से अधिक है।

संपर्क मार्गों की सूची (लागत के साथ)

  • भदरी रेलवे फीडर से तिलक का पुरवा संपर्क मार्ग: 40.37 लाख रुपये
  • शिवबख्श का पुरवा से पूरे गंगाबक्स संपर्क मार्ग: 41.59 लाख रुपये
  • राजस्व ग्राम साजा से बड़का साजा संपर्क मार्ग: 26.34 लाख रुपये
  • धम्मोहन से चंपतपुर संपर्क मार्ग: 62.53 लाख रुपये
  • सराय स्वामी कुंडिया से पूरे किसुनी संपर्क मार्ग: 57.43 लाख रुपये
  • मधवापुर से जनवामऊ संपर्क मार्ग: 51.51 लाख रुपये
  • जेठवार से हरदत्त का पुरवा संपर्क मार्ग: 69.68 लाख रुपये
  • उघरनपुर से मुस्लिम बस्ती संपर्क मार्ग: 39.78 लाख रुपये
  • नसीरपुर-ननौती से आधार का पुरवा संपर्क मार्ग: 72.24 लाख रुपये
  • चुड़िहारन का पुरवा से लोकइयापुर संपर्क मार्ग: 49.83 लाख रुपये
  • मछेहा पसियान से कांदीपुर संपर्क मार्ग: 44.32 लाख रुपये
  • जाजूपुर बार्ड से बढ़ेरा बाजार संपर्क मार्ग: 54.2 लाख रुपये
  • बाबागंज गुजवर से सूबेदार का पुरवा संपर्क मार्ग: 64.08 लाख रुपये
  • बेलहाबाग से फेरई का पुरवा संपर्क मार्ग: 65.08 लाख रुपये
  • जमेठी बसहीपुर से पंचपेड़ा संपर्क मार्ग: 43.4 लाख रुपये
  • अहिबरनपुर से लोहारन बस्ती संपर्क मार्ग: 26.13 लाख रुपये
  • सराय कीरत से भौरा का पुरवा संपर्क मार्ग: 59.17 लाख रुपये
  • मउदारा उपरहार से तरी संपर्क मार्ग

Kaushambhi news: also read- SCO Summit 2025: पुतिन ने भारत और चीन की सराहना की, यूक्रेन पर दिया बड़ा बयान

सांसद ने जताया आभार

शिलान्यास समारोह के दौरान, सांसद विनोद सोनकर ने कहा कि इन विकास कार्यों से क्षेत्र के लोगों को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी और उनका जीवन आसान होगा। उन्होंने इस पहल के लिए सरकार का धन्यवाद किया और यह सुनिश्चित किया कि कौशांबी में विकास का सिलसिला लगातार जारी रहेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कौशांबी के विकास के लिए की गई भारी भरकम घोषणा के बाबत नि, सांसद विनोद सोनकर ने यूनाइटेड भारत से संक्षिप्त बातचीत में कहा कि योगी जी की घोषणा के बाद अब कौशांबी क्षेत्र का चहुओर विकास होगा.

रिपोर्ट- उमेश पाण्डेय जिला संवाद दाता यूनाईटेड भारत प्रतापगढ़

Show More

Related Articles

Back to top button