Kaushambhi news: डीएम मधुसूदन हुल्गी ने की आकांक्षात्मक विकास खण्डों की समीक्षा

Kaushambhi news: जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने बुधवार को उदयन सभागार में विभिन्न विभागीय अधिकारियों के साथ आकांक्षात्मक विकास खण्डों की प्रगति की समीक्षा बैठक की। इस दौरान डीएम ने विकास कार्यों में अपेक्षित प्रगति न होने पर गंभीर नाराजगी जताई और जिम्मेदार अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए।

पैरामीटरों की प्रगति पर जताई नाराजगी

बैठक में डीएम ने मृदा स्वास्थ्य कार्ड, स्वयं सहायता समूह, एफ.पी.ओ., क्रियाशील शौचालय, बच्चों का वजन मापन एवं गोल्डेन कार्ड जैसे महत्वपूर्ण विकास संकेतकों की समीक्षा की। उन्होंने पाया कि इन सभी बिंदुओं की पोर्टल पर फीडिंग में अप्रत्याशित ढिलाई बरती जा रही है। इस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होंने अधिकारियों को आज ही पोर्टल फीडिंग में प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

आयुष्मान योजना में लापरवाही पर एक्शन

आयुष्मान भारत योजना की समीक्षा के दौरान डीएम ने पाया कि गोल्डेन कार्ड बन जाने के बावजूद उन्हें पोर्टल पर फीड नहीं किया गया है और कई लाभार्थियों को अभी तक कार्ड का वितरण भी नहीं हुआ है। इस लापरवाही को गंभीर चूक मानते हुए उन्होंने जिला समन्वयक आयुष्मान कार्ड डॉ. ओम त्रिपाठी का वेतन रोकने के निर्देश दिए।

Kaushambhi news: also read- Mrunal Thakur injured: अदिवी शेष और मृणाल ठाकुर शूटिंग के दौरान घायल, फिल्म ‘डकैत’ की एक्शन सीन में हुआ हादसा

वरिष्ठ अधिकारी भी रहे मौजूद

इस समीक्षा बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विनोद राम त्रिपाठी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. संजय, एवं अन्य संबंधित विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने अंत में सभी अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि विकास योजनाओं में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

 

Show More

Related Articles

Back to top button