Kaushambhi news: थाने से 200 मीटर दूर बदमाशों ने की लूट, परिवार को बंधक बनाकर 5 लाख की चोरी

Kaushambhi news: कौशाम्बी जिले में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हैं कि उन्होंने पुलिस थाने से महज 200 मीटर की दूरी पर एक घर में घुसकर लूट की वारदात को अंजाम दिया। कोखराज थाना क्षेत्र में हुई इस घटना में आधा दर्जन बदमाशों ने परिवार को बंधक बना लिया और मासूम बच्चे की गर्दन पर हँसिया रखकर लगभग 5 लाख रुपये के जेवर और नकदी लूट ली।

आधी रात को घर में घुसे बदमाश

घटना कोखराज गाँव के निवासी मनीष जायसवाल के घर हुई, जो आटा चक्की और किराने की दुकान चलाते हैं। देर रात जब मनीष अपनी पत्नी रुचि जायसवाल और तीन बच्चों के साथ सो रहे थे, तभी बगल के घर की छत के रास्ते से आधा दर्जन बदमाश उनके घर में घुस आए। बदमाशों ने पति-पत्नी और दो बेटियों को एक कमरे में बंद कर दिया।

मासूम बच्चे को बनाया ढाल

बदमाशों ने मासूम बेटे उत्कर्ष (5) की गर्दन पर हँसिया रखकर पूरे परिवार को धमकाया। इसी दौरान, उन्होंने कमरा खुलवाकर बक्सों में रखे सोने-चांदी के आभूषण और 90 हजार रुपये नकद लूट लिए। बदमाशों के जाने के बाद, बेटे उत्कर्ष ने किसी तरह दरवाजा खोलकर अपने माता-पिता को बाहर निकाला।

Kaushambhi news: also read- Raanjhanaa climax changed by AI: धनुष की ‘रांझणा’ में AI की छेड़छाड़, नया क्लाइमेक्स देखकर भड़के अभिनेता

पुलिस जांच में जुटी

पीड़ित मनीष जायसवाल ने तुरंत कोखराज थाने को सूचना दी। सूचना मिलने पर कोखराज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि आखिर थाने से इतनी कम दूरी पर बदमाश इस वारदात को अंजाम देने में कैसे कामयाब रहे।

रिपोर्ट: ईं. मंजुल तिवारी

Show More

Related Articles

Back to top button