
Kaushambhi news: कड़ा धाम थाना क्षेत्र के देवीगंज बाजार में रविवार की सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। एक कैप्सूल ट्रक अनियंत्रित होकर एक घर में घुस गया, जिससे मकान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और ट्रक का चालक बुरी तरह फंस गया। कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद चालक को कटर मशीन से ट्रक का केबिन काटकर बाहर निकाला गया। उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सुबह 5 बजे हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, सुबह करीब 5 बजे सैनी की तरफ जा रहा एक कैप्सूल ट्रक देवीगंज बाजार में गौरव माहेश्वरी के मकान में जा घुसा। इस हादसे में गौरव माहेश्वरी के घर का अगला कमरा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। साथ ही, बगल में बने सर्वेश अग्रहरि के मकान को भी नुकसान पहुंचा है। हादसे के वक्त लोग गहरी नींद में सो रहे थे, लेकिन जोरदार आवाज सुनकर बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंचे।
घायल चालक को निकाला गया बाहर
हादसे के बाद ट्रक का चालक विपिन (निवासी शाहजहांपुर) ट्रक के केबिन में फंस गया। उसे निकालने के लिए कटर मशीन का इस्तेमाल करना पड़ा। कई घंटों की मशक्कत के बाद चालक को बाहर निकाला जा सका। दुर्घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसके बाद उसे इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
Kaushambhi news: also read- Kaushambhi news: कौशांबी संसदीय क्षेत्र में 19 विकास कार्यों का शिलान्यास, सांसद विनोद सोनकर ने जताया आभार
मौके पर पहुंची पुलिस
हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। थाना पुलिस को भी घटना की जानकारी दी गई, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया। दुर्घटना के कारण काफी देर तक यातायात बाधित रहा।