
Kaundhiyara News-कौंधियारा थाना क्षेत्र के जारी बाजार स्थित गल्ला मंडी में शुक्रवार सुबह लूट की बड़ी घटना सामने आई है। अज्ञात लुटेरों ने एक घर में घुसकर अकेली महिला को चाकू की नोक पर बंधक बना लिया और नकदी व आभूषण लेकर फरार हो गए।
घटना राजकुमार केशरवानी के घर पर हुई, जब उनकी पत्नी मंदिर में पूजा कर रही थीं। जैसे ही वह घर लौटीं, उन्होंने देखा कि दरवाजा अंदर से बंद है। दरवाजा खटखटाने पर दो अज्ञात युवकों ने दरवाजा खोला और महिला को अंदर खींच लिया। लुटेरों ने चाकू महिला की गर्दन पर रखकर उसे धमकाया और फिर मुंह में कपड़ा ठूंसकर उसे बंधक बना लिया।
डरी-सहमी महिला को लुटेरे आलमारी तक ले गए और वहां से कीमती आभूषण और नकदी लूटकर फरार हो गए। यह वारदात सुबह करीब 10 बजे की है, जब घर के पुरुष सदस्य दुकान और बच्चे स्कूल जा चुके थे।
पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची
घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष कुलदीप शर्मा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है, जो घटना से जुड़े साक्ष्य एकत्र कर रही है।
इलाके में पहले भी हो चुकी हैं वारदातें
स्थानीय लोगों के अनुसार, जारी क्षेत्र में पिछले कुछ महीनों में दर्जनों चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन अब तक एक भी घटना का खुलासा नहीं हो पाया है। इससे लोगों में आक्रोश और भय का माहौल है।
एसओजी टीम भी लगाई गई
एसीपी कौंधियारा विवेक यादव ने बताया कि अज्ञात लुटेरों की तलाश के लिए पुलिस के साथ-साथ एसओजी टीम को भी लगाया गया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही इस घटना का खुलासा कर लुटेरों को गिरफ्तार किया जाएगा।
Kaundhiyara News-Read Also-Pratapgarh News-प्रतापगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अपहरण के आरोपी को किया गया गिरफ्तार