Kaundhiyara News-चार पहिया वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत

Kaundhiyara News-थानाक्षेत्र के देवरी पेट्रोल पम्प के पास चारपहिया वाहन की टक्कर से एक युवक की मौत। कौंधियारा के एकौनी खड़ियान निवासी छोटू भारतीया 25 पुत्र गेंदा लाल सोमवार शाम करीब 5 बजे अपने बाइक से देवरी पेट्रोल पम्प पर तेल लेने गया था। तेल लेकर घर के लिये निकाला की पीछे से एक अज्ञात चारपहिया वाहन ने बाइक पर जोरदार टक्कर मार दिया जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने पुलिस को सूचना दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल के इलाज के लिये सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र कौंधियारा ले गई जंहा डाँक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है कि छोटू बाहर रह कर प्राइवेट नौकरी करता था।

और अपने परिवार का भरण पोषण करता था। कुछ दिन पहले वो बाहर से घर आया था। मृतक की कुछ महीने पहले शादी हुई थी। मृतक छः भाइयों में चौथे नंबर का था। वहीं मृतक की पत्नी सहित परिजनों का रोरो कर बुरा हाल है। इस घटना से गाँव में सन्नाटा पसरा है।

रिपोर्ट – ओम शंकर पाण्डेय कौंधियारा

Kaundhiyara News-Read Also-UP NEWS-नाथ संप्रदाय के महंत कौशलेन्द्र गिरी के साथ मारपीट का वीडियो वायरल

Show More

Related Articles

Back to top button