
Kaundhiyara News: एसबीआई बैंक करछना में ट्रेजरी जमा करने को लेकर बैंक कर्मी ने विद्यालय के कर्मचारी के साथ किया दुर्व्यवहार। अकोढ़ा स्थित एक विद्यालय के कर्मचारी चंद्रेस्वर प्रताप सिंह ने बुधवार को एसबीआई बैंक करछना में ट्रेजरी/ चालान जमा करने गये थे। कर्मचारी ने बैंक के अंदर लगी लंबी कतार में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहा था। कई घंटों बाद नंबर आने के बाद ट्रेजरी /चालान जमा करने के लिये बैंक कर्मचारी को दिया बैंक कर्मी द्वारा एक से अधिक ट्रेजरी/ चालान होने के कारण विद्यालय कर्मी से अभद्रता करने लगा और ट्रेजरी / चालान को भीड़ के बीच में फेंक दिया।
Kaundhiyara News: also read- Prayagraj News: माफिया अतीक से मुक्त कराई गई जमीन पर कब्जे मामले में इंस्पेक्टर सस्पेंड
जिसकी रिकॉर्डिंग बैंक के सीसीटीवी कैमरे में कैद है। विद्यालय कर्मी ने बताया की ऐसे मामले बीते वर्षों में कई बार हो चुका हैं। जिसकी शिकायत बैंक के शाखा प्रबंधक से मौखिक रूप में की गई। लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। वहीं विद्यालय के कर्मचारी द्वारा बताया गया की ट्रेजरी जमा करने के लिये बैंक के कर्मचारी आयेदिन परेशान करते है। जबकि एसबीआई बैंक करछना में 3 से 4 घण्टे बाद नंबर लगता है। अगले दिन आने पर पूरे दो दिन का समय बर्बाद होता हैं। जिससे विद्यालय के अन्य कार्य बाधित होते हैं। पीड़ित ने दुर्व्यवहार करने वाले बैंक कर्मी के ऊपर कार्यवाही करने की बात कहीं है।