Kaundhiyara News-डीसीपी यमुनानगर ने किया औचक निरीक्षण

Kaundhiyara News-डीसीपी यमुनानगर ने कौंधियारा थाने पर की जनसुनवाई। शनिवार थाना दिवस पर कौंधियारा थाना परिसर में डीसीपी यमुनानगर विवेक चंद्र यादव के साथ एसीपी कौंधियारा विवेक यादव ने जन सुनवाई की और जनता की समस्याओं को सुनकर संबंधित को निस्तारण हेतु निर्देश दिये। डीसीपी ने थाना परिसर का भ्रमण करते हुये कार्यालय के अभिलेखों की जाँच की और कानून व्यवस्था बनाए रखने का निर्देश भी दिया। डीसीपी यमुनानगर व एसीपी कौंधियारा के साथ थानाप्रभारी कौंधियारा ने देवरा स्थित पटपर टौंस नदी का औचक निरीक्षण करते हुये सैलानियों के सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस बल की तैनाती करने के साथ अराजकता फैलाने वालों के ऊपर कड़ी कार्यवाही का आदेश दिया।

Kaundhiyara News-Read Also-Meja News-राजू भैया का जन्मदिन समर्थकों ने धूमधाम से मनाया, जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ल ने दी बधाई

Show More

Related Articles

Back to top button