
Kashi News: जनकल्याण एवं विश्वशांति के पुनीत उद्देश्य के साथ गुरुवार को श्री काशी विश्वनाथ धाम में त्रिवेणी संगम के पावन जल से भगवान विश्वनाथ का विधिपूर्वक जलाभिषेक किया गया। इस पावन अनुष्ठान में प्रयागराज से श्रद्धालु त्रिवेणी का जल लेकर विशेष भावनाओं के साथ बाबा दरबार पहुँचे।
महाकुंभ-2025 की तैयारियों के क्रम में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास द्वारा प्रस्तावित शिविरों के संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले कुलदीप नारायण पाण्डेय, मनोज उपाध्याय और रमेश चन्द्र ओझा ने त्रिवेणी संगम से जल एकत्र कर बाबा विश्वनाथ के चरणों में अर्पित किया।
जलाभिषेक कार्यक्रम से पूर्व, हाल ही में पहलगाम में हुए अमानवीय आतंकी कृत्य के विरोध में, परमात्मा से राष्ट्र की सुरक्षा और सनातन धर्म की अस्मिता की पुनर्स्थापना हेतु विशेष प्रार्थना की गई। विधिवत वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भगवान विश्वनाथ का अभिषेक सम्पन्न हुआ।
Kashi News: also read- Pratapgarh: लूट के मामले में दो अभियुक्त गिरफ्तार, लूट से खरीदे गए मोबाइल और 20,000 बरामद
श्रद्धालुओं की भावनाओं का सम्मान करते हुए श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के मुख्य कार्यपालक अधिकारी भी इस कार्यक्रम में बतौर आधिकारिक प्रतिनिधि उपस्थित रहे। इस अवसर पर देशवासियों की सुख-समृद्धि, धर्म की रक्षा, और वैश्विक शांति की कामना की गई।कार्यक्रम में भाग लेने वाले श्रद्धालुओं ने इस अनुष्ठान को धर्म और देश के प्रति समर्पण का प्रतीक बताया।
गंगापार प्रयागराज से गामा दुबे की रिपोर्ट