
Karchana News- तहसील करछना क्षेत्र के मुंगारी गांव के पास मिर्जापुर प्रयागराज हाईवे पर टोल प्लाजा का संचालन किया जा रहा है। टोलकर्मी व संचालक की मनमानी रवैया के चलते क्षेत्र की जनता परेशान हो रही है। टोल संचालक की दबंगई इस कदर बढ़ गई है,कि वह मार्ग पर जगह-जगह लोहे की गाटर व बड़े-बड़े पत्थर का टुकड़ा रखवा कर आवागमन बंद करा दिया है। हद तो तब हो गई जब गुरुवार को टोल प्लाजा के कुछ कर्मचारीयो द्वारा करछना पचदेवरा मार्ग पर बना आरोबी के पास पत्थर का टुकड़ा रखवा कर छोटे बड़े वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से बंद करा दिया गया। जिसे देख स्थानी लोगों में आक्रोश देखने को मिला।
लोगों द्वारा मार्ग पर रखे गए पत्थर का वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर वायरल करते हुए स्थानी प्रशासन की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े किए जाने लगे। वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने लगभग दों घंटे बाद मार्ग पर रखे गए पत्थर को जेसीबी मशीन से हटवाया गया। इसके बाद राहगीरों का आवागमन सुचारू रूप से शुरू हो सका।
स्थानीय लोगों का कहना है कि टोल संचालक के द्वारा अवैध रूप से टोल वसूलने का काम किया जाता है। फास्ट टैग लागू होने के बाद भी टोलकर्मियों के द्वारा अवैध तरीके से नकद पैसा लिया जाता है। भरहा गांव के सामने कुछ दिन पहले लोहे की गाटर लगवा कर बड़े वाहनों का आवंटन बंद कर दिया गया था। उस दौरान लोगों के द्वारा बैरिकेडिंग हटवाए जाने को लेकर कई बार तहसील प्रशासन से शिकायत की गई, लेकिन इस पर किसी का ध्यान नहीं गया। मार्ग पर बैरिकेटिंग होने की वजह से किसानों को ट्रैक्टर ट्राली या बड़े वहां पर सामान लादकर आवागमन करने में कई किलोमीटर का चक्कर काटना पड़ रहा है।
Karchana News-Read Also-Prayagraj News-श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले में राधारानी को पक्षकार बनाने की अर्जी खारिज
रिपोर्ट: हिमांशु तिवारी