Karchana News-इंसान की शक्ति उसकी आत्मा होती है और आत्मा कभी विकलांग नहीं होती- पीयूष रंजन

Karchana News-विकासखंड करछना परिसर में आयोजित कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण वितरण कैंप में मंगलवार क्षेत्रीय विधायक पियूष रंजन निषाद ने दिव्यांग जनों में सहायक उपकरण वितरित किया। इस दौरान 100 से अधिक दिव्यांग जनों को ट्राई साइकिल, स्मार्टछड़ी, और अन्य कई सहयोगी उपकरण दिया गया। सहायक उपकरण प्रकार दिव्यांगजन खुशी से झूम उठे।

विधायक ने कहा कि सरकार सबका साथ सबका विकास के संकल्प के साथ लगातार काम कर रही है। हमारा प्रयास है कि हर लाभकारी योजना का लाभ समाज के हर तपके के पास तक पहुंचे। और दिव्यांग जनों के लिए तो पहले विकलांग शब्द का इस्तेमाल किया जाता था लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकलांग शब्द को बदलकर दिव्यांग किया जिससे कि दिव्यांग लोगों को अपनी पहचान सम्मान मिल सके। कहां की सरकार बनने के बाद से ही समय-समय पर शिविर आयोजित कर पर्याप्त मात्रा में दिव्यांगों को सहायक उपकरण दिया जा रहा है।

दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी अशोक कुमार गौतम ने दिव्यांगजनों को सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जिले के प्रत्येक जरूरतमंद दिव्यांग के पास सहायक उपकरण की उपलब्धता सुनिश्चित करना और निर्वाण रूप से पेंशन का लाभ देना पहली प्राथमिकता है। इस मौके पर, खंड विकास अधिकारी अमित कुमार मिश्र,करछना ब्लॉक प्रमुख कमलेश द्विवेदी, ग्राम प्रधान सुरेश पांडेय, लक्ष्मी शंकर पांडेय, प्रधान संघ अध्यक्ष अवतार किशन सिंह (दादू ) शाहिद ब्लॉक कर्मी मौजूद रहे।

Karchana News-Read Also-Prayagraj News-सम्भव सुनवाई के दौरान नगर आयुक्त, साईं तेजा ने सुनी फरियाद

रिपोर्ट: राजेश मिश्रा प्रयागराज

Show More

Related Articles

Back to top button