
Kantara Chapter 1 box office: साउथ सुपरस्टार ऋषभ शेट्टी की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। दशहरे के मौके पर रिलीज हुई इस फिल्म ने महज दो दिनों में 106.85 करोड़ रुपये की कमाई कर 100 करोड़ क्लब में एंट्री ले ली है। फिल्म को दर्शकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है, खासकर कन्नड़ और हिंदी भाषाओं में।
बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार:
- पहले दिन: 61.85 करोड़
- दूसरे दिन: 45 करोड़
- कुल: 106.85 करोड़ (भारत में)
फिल्म का बजट ₹125 करोड़ बताया गया है, जिसे यह जल्द ही पार कर सकती है। पहले दिन कन्नड़ में 19.6 करोड़ और हिंदी में 18.5 करोड़ की कमाई ने इसकी लोकप्रियता को साबित कर दिया।
फिल्म की खासियत ‘कांतारा चैप्टर 1’ ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘कांतारा’ का सीक्वल है, जिसका निर्देशन भी ऋषभ शेट्टी ने किया है। फिल्म में रुक्मिणी वसंत और गुलशन देवैया अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। इसकी कहानी, सिनेमेटोग्राफी और लोक संस्कृति की प्रस्तुति दर्शकों को खासा प्रभावित कर रही है।
‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ की धीमी शुरुआत वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की रोमांटिक कॉमेडी ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ भी 2 अक्टूबर को ‘कांतारा चैप्टर 1’ के साथ रिलीज हुई, लेकिन इसका प्रदर्शन फीका रहा:
- पहले दिन: 9.25 करोड़
- दूसरे दिन: 5.25 करोड़
Kantara Chapter 1 box office: also read- Ahemdabad Test: भारत जीत से सिर्फ 5 विकेट दूर, वेस्टइंडीज पारी की हार के कगार पर
कांतारा की बड़ी रिलीज और दर्शकों की प्राथमिकता ने इस फिल्म की कमाई पर असर डाला है। ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने वीकेंड से पहले ही बॉक्स ऑफिस पर अपनी बादशाहत साबित कर दी है। फिल्म की रफ्तार और दर्शकों का उत्साह इसे साल की सबसे बड़ी हिट्स में शामिल कर सकता है। वहीं, ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ को दर्शकों का ध्यान खींचने के लिए अब वर्ड ऑफ माउथ और मजबूत प्रचार की जरूरत है।