Kanpur: तालाब में मिला कंकाल, पुलिस और फोरेंसिक टीम जांच में जुटी

Kanpur: बिठूर थाना क्षेत्र के बैकुंठपुर स्थित तालाब में रविवार मानव कंकाल मिलने की सूचना पर पुलिस और फोरेंसिक टीम जांच करने पहुंची। घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित करते हुए कंकाल को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। शव इतने दिन पुरना हो गया था कि यह पहचान पाना मुश्किल था कि वह महिला का है या किसी पुरूष का हालांकि पुलिस आस-पास के इलाके में पूछताछ कर रही है।

Kanpur: also read- UP NEWS- गणतंत्र दिवस पर स्पेशल डीजीसी अलका उपमन्यु सम्मानित

पुलिस उपायुक्त पश्चिम राजेश कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इलाकाई लोगों ने सूचना दी थी कि बैकुंठपुर गांव स्थित तालाब में एक कंकाल देखा गया है। जब पुलिस ने जाकर देखा तो तालाब में एक कंकाल तैरता हुआ दिखाई दिया। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से कई अहम साक्ष्य जुटाए हैं। हालांकि कंकाल महिला का है या पुरुष का यह बता पाना काफी मुश्किल है। फिलहाल कंकाल को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आस-पास के इलाकों से लापता हुए लोगों की सूची जुटाई जा रही है। मामले इलाकाई लोगों का कहना है कि जिस जगह पर यह तालाब बना है। वह काफी सुनसान इलाका है। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि किसी की हत्या कर उसके शव को तालाब में फेंका गया होगा।

Show More

Related Articles

Back to top button