Kanpur News-कानपुर सेंट्रल पर विशेष चेकिंग अभियान, बिना टिकट यात्रियों और अवैध वेंडरों के खिलाफ कार्रवाई

Kanpur News-यात्रियों को बेहतर सुविधा और जागरूकता प्रदान करने के उद्देश्य से कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान उप मुख्य यातायात प्रबंधक श्री आशुतोष सिंह के दिशा-निर्देशन में 3 से 4 सितंबर 2025 तक आयोजित किया गया।

अभियान के दौरान वाणिज्य निरीक्षक श्री विनय अभ्भी, डी. मीणा एवं वाणिज्य विभाग की टीम ने सक्रिय रूप से कार्यवाही की। इस दौरान 9 अवैध वेंडरों को पकड़कर रेलवे सुरक्षा बल को सुपुर्द किया गया। वहीं, बिना टिकट यात्रा कर रहे 68 यात्रियों से कुल 57,000 रुपये जुर्माना वसूल किया गया।

अभियान के दौरान यात्रियों से फीडबैक फॉर्म के माध्यम से उनकी संतुष्टि का अवलोकन किया गया और उन्हें खान-पान मूल्यों तथा टिकट लेकर यात्रा करने के महत्व के विषय में जागरूक किया गया।

रिपोर्ट: राजेश मिश्रा प्रयागराज

Kanpur News-Read Also-Prayagraj News-प्रयागराज-नैनी खंड में रेलवे भूमि से अतिक्रमण हटाया, 8.63 करोड़ की जमीन मुक्त

Show More

Related Articles

Back to top button