Kanpur News-प्रेम प्रसंग के चलते सिपाही पति ने कर दी दोस्त की हत्या

Kanpur News-चौबेपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। बीते सोमवार को एक युवक की बड़े ही बेरहमी से हत्या कर शव को खेत मे फेंक दिया गया था। पुलिस ने मृतक के पास से मिले आधार कार्ड के जरिये हत्यारों तक पहुँच गयी। इस हत्या में शामिल मृतक की पत्नी और उसके दो दोस्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। युवक की हत्या अवैध सम्बंधों को लेकर की गयी।

घटनाक्रम की जानकारी देते हुए बुधवार को अपर पुलिस उपायुक्त पश्चिम विजेंद्र द्विवेदी ने बताया कि, बाराबंकी का रहने वाला मृतक आलोक एक निजी फैक्ट्री में काम करता था। जबकि उसकी पत्नी पोस्ट ऑफिस में काम करती थी। इसलिए उसे रहने के लिए सरकारी क्वार्टर मिला हुआ था। जबकि आरोपित अनुज की पत्नी बतौर सिपाही आलमबाग थाने में डियूटी करती है। इसलिए उसे मृतक के बगल वाला
read also-Bhopal: मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड से हुई नए साल की शुरूआत, भोपाल-उज्जैन में छाया घना कोहरा
सरकारी क्वार्टर मिला था। पड़ोसी होने के नाते दोनों परिवारों में बोल चाल शुरू ही गई। आलोक रोजाना शराब पीकर घर में आता और अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता था। इस बीच प्रीति और आरोपी अनुज के बीच नजदीकियां बढ़ गई और दोनों में प्रेम प्रसंग हो गया।

आरोपित अनुज ने बताया कि, जान से मारने के उद्देश्य से आलोक को बाराबंकी से चौबेपुर स्थित मेघनी पुरवा गांव में रहने वाले अपने साथी शिवशंकर के घर ले गया। जहां देर रात तक तीनों ने शराब पार्टी करी, जब वह शराब के नशे में हो गया। तो सबसे पहले लोहे की रॉड से उसके सिर पर कई वार किए, जब वह मर गया तो उसके शव को ठिकाने लगाने के उद्देश्य से घर के पीछे खेतों में फेंककर वापस लौट गया।

मृतक की जेब से मिले आधार कार्ड के जरिए पुलिस ने जब उसकी पत्नी से सम्पर्क साधा तो उन्हें उस पर शक हुआ। जिसके बाद प्रीति के नंबर को सर्विलांस पर लगाकर जब कॉल डिटेल खंगाली गई तो आरोपित अनुज पकड़ में आया। जिससे पूरी घटना की जानकारी हुई। फिलहाल पुलिस ने तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Show More

Related Articles

Back to top button