
Lucknow News : शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम के तहत मदर टेरेसा हायर सेकेंडरी स्कूल, कानपुर के 25 छात्र-छात्राओं एवं अध्यापक-अध्यापिकाओं का एक दल शुक्रवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा के भ्रमण पर लखनऊ पहुंचा। इस दौरान छात्रों ने उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष श्री सतीश महाना से शिष्टाचार भेंट की।
विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने विद्यार्थियों से आत्मीय संवाद करते हुए उन्हें उत्तर प्रदेश विधानसभा की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि, संरचना, कार्यप्रणाली और विधायी प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विधानसभा लोकतंत्र का एक महत्वपूर्ण स्तंभ है, जहां जनप्रतिनिधि जनता से जुड़े मुद्दों, नीतियों और विकास कार्यों पर चर्चा कर निर्णय लेते हैं।
श्री महाना ने छात्रों को सदन की कार्यवाही, प्रश्नकाल, शून्यकाल, विधेयक प्रस्तुत करने की प्रक्रिया तथा विधानसभा समितियों की भूमिका को सरल और रोचक उदाहरणों के माध्यम से समझाया। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की सफलता जागरूक नागरिकों पर निर्भर करती है और विद्यार्थी देश का भविष्य हैं।
विधानसभा अध्यक्ष ने छात्रों से अनुशासन, संवैधानिक मूल्यों और लोकतांत्रिक मर्यादाओं को जीवन में अपनाने का आह्वान किया। साथ ही उन्होंने शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक जिम्मेदारियों को समझने और राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने की प्रेरणा दी।
भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक प्रश्न पूछे, जिनका श्री महाना ने सहजता से उत्तर दिया। छात्रों ने विधानसभा भवन की भव्यता और कार्यशैली को नजदीक से देखा, जिससे उनके ज्ञान और अनुभव में वृद्धि हुई।
विद्यालय प्रबंधन और शिक्षकों ने इस शैक्षिक भ्रमण को विद्यार्थियों के लिए अत्यंत उपयोगी और प्रेरणादायक बताया।



