Kanpur- सेल्स मैन आनंद सिंह भदौरिया की हत्या का खुलासा न होने से नाराज घाटमपुर के जलाला गांव के मतदाताओं ने मतदान का बहिष्कार कर दिया। मतदान बहिष्कार की जानकारी पर आलाधिकारियों के हाथ पांव फूल गये और मतदान के लिए ग्रामीणों से मिन्नतें करने लगे। एसीपी और थाना प्रभारी ने एक सप्ताह में घटना के खुलासे का आश्वासन दिया। इसके बाद करीब तीन घंटे बाद ग्रामीणों ने मतदान के लिए राजी हुए और मतदान शुरु हो गया। घाटमपुर के जलाला गांव निवासी आनंद भदौरिया साढ़ थाना क्षेत्र के एक अंग्रेजी शराब में सेल्समैन का काम करता था। हाल ही में उसकी हत्या कर दी गई थी और शव खेत में पड़ा मिला था। परिजनों का आरोप है कि शराब ठेके के पास कैंटीन संचालक ने हत्या कराई है।
Kanpur- also read-Unnao: उन्नाव के सोहरामऊ गांव में ग्रामीण हुए मक्खियों से परेशान, वोट देने का किया बहिष्कार
पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है, लेकिन घटना का खुलासा नहीं हो सका। इस पर ग्रामीणों ने सोमवार को मतदान का बहिष्कार कर दिया। मतदान बहिष्कार की जानकारी पोलिंग बूथ में लगे कर्मचारियों जैसे ही अधिकारियों को दी तो अधिकारियों के हाथ पांव फूल गये। इसके बाद मौके पर पहुंचे सेक्टर मजिस्ट्रेट ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन परिजन और ग्रामीण मतदान के लिए राजी ही नहीं हो रहे थे और जिलाधिकारी को बुलाने की मांग कर रहे थे। घंटों तक मतदान न होने पर एसीपी घाटमपुर रंजीत कुमार और थाना प्रभारी पीके सिंह मौके पर पहुंचे और आश्वासन दिया कि एक सप्ताह में घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।