आपको बता दें जब सोमवार की शाम पुलिस हिस्ट्रीशीटर के घर कुर्की का नोटिस चस्पा करने गई थी. इस दौरान हिस्ट्रीशीटर ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. गोली लगने से एक सिपाही घायल हो गया. आनन-फानन में उसे नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया. यहां से रेफर करने पर कानपुर के रिजेंसी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. यहां उपचार के दौरान सिपाही की मौत हो गई. पांच फरवरी को सिपाही की शादी होनी थी.गोलियां, एक सिपाही शहीद ५ फरवरी को होनी थी शादी
also read-भारत रत्न स्व० अटल बिहारी बाजपेयी की प्रतिमा का प्रभारी मंत्री ने किया अनावरण
पुलिस हिस्ट्रीशीटर और उसके बेटे को मारी गोली : वहीं हिस्ट्रीशीटर के दुस्साहस के बाद पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आंनद कई थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए. हिस्ट्रीशीटर के घर को घेरकर फायरिंग शुरू कर दी गई. पुलिस से घिरा देख हिस्ट्रीशीटर अशोक अपने बेटे के साथ भागने लगा. पुलिस ने पीछा करना शुरू किया तो फिर से पुलिस पर फायरिंग की. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की तो हिस्ट्रीशीटर व उसके बेटे के पैर में गोली लग गई. इससे दोनों गिर गए. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया. दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.