Kanhaiya murder Case: उदयपुर सांसद कन्हैयालाल हत्याकांड में मुख्य गवाह राजकुमार शर्मा के पहुंचे घर, 51 हजार रुपए की राशि भेंट की

Kanhaiya murder Case: मंगलवार सुबह उदयपुर सांसद मन्नालाल रावत कन्हैयालाल हत्याकांड में मुख्य गवाह राजकुमार शर्मा के घर पहुंचे। वहां उन्होंने राजकुमार की कुशलक्षेम पूछी व उनके परिजनों से बातचीत की। इस दौरान सांसद ने राजकुमार की पत्नी पुष्पा देवी को 51 हजार रुपए की नकद सहायता राशि भेंट की।

सांसद मन्नालाल रावत सुबह BJP जिलाध्यक्ष रवींद्र श्रीमाली के साथ सुबह करीब 8 बजे बाबेलों की सेहरी रावजी का हाटा स्थित Rajkumar Sharma के निवास पहुंचे। पार्षद देवेंद्र साहू भी इस दौरान उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि इसी 11 जुलाई को राजकुमार की बेटी का विवाह भी है। मन्नालाल रावत व रवींद्र श्रीमाली ने विवाह समारोह की तैयारियों के बारे में चर्चा की। पुष्पादेवी ने बताया कि विवाह की तैयारियां शुरु हो चुकी हैं और आज ही गणपति स्थापना है। सांसद ने कहा कि यह तो शुभ दिन है, इसलिए गुड़ खिलाइये। इस पर पुष्पा देवी ने सभी का मुंह मीठा कराया।

Kanhaiya murder Case: also read- Road Accident in Amethi: अमेठी में हुआ दर्दनाक हादसा, पांच लोगों की मौत

पुष्पादेवी ने कहा कि जिस मौके पर आपने सहायता की है वह हम हमेशा याद रखेंगे। उन्होंने निमंत्रण पत्रिका देकर सांसद मन्नालाल रावत व रवींद्र श्रीमाली को विवाह समारोह में आने का निमंत्रण दिया। इस मौके पर पार्षद देवेंद्र साहू ने राजकुमार शर्मा व एक अन्य गवाह के पुत्र को भी सरकारी नौकरी दिलवाने का आग्रह किया जिस पर सांसद मन्नालाल रावत व रवीेंद्र श्रीमाली ने पूरा प्रयास करने का भरोसा दिलाया। इस दौरान राजकुमार के परिवार के अन्य सदस्य तथा गणमान्य नागरिक भी उपस्थित थे।

Show More

Related Articles

Back to top button