
Beauty Queen Kajal Arrest. राजस्थान पुलिस ने गुरुग्राम से काजल नाम की महिला को गिरफ्तार किया है, जो उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले की रहने वाली है। पुलिस के मुताबिक, काजल और उसका पूरा परिवार एक ठगी गैंग चला रहा था। इनका निशाना ऐसे युवक होते थे जिनकी शादी नहीं हुई थी। ये लोग शादी के बहाने चार-पांच राज्यों में लाखों रुपये की ठगी कर चुके हैं।
सीकर के दातारामगढ़ थानाधिकारी जय सिंह बसेरा ने बताया कि मामला तब सामने आया जब ताराचंद जाट ने शिकायत दर्ज कराई। उसकी बेटियों की शादी के नाम पर काजल, उसकी बहन तमन्ना, पिता भगत सिंह, मां सरोज और भाई सूरज ने 11 लाख रुपये ऐवज में लिए और फिर शादी के दो दिन बाद जेवरात और नकदी लेकर फरार हो गए।
एक साल से थी फरार
जांच में यह सामने आया कि यह कोई पहला मामला नहीं था। काजल पिछले एक साल से लगातार फरार थी और पुलिस से बचने के लिए ठिकाना बदलती रहती थी। गिरफ्तारी के समय काजल जींस और टी-शर्ट में, हाथों में ताजा मेहंदी के साथ हंसती-मुस्कराती मिली।
यह भी पढ़ें – लखनऊ से रवाना होगी ब्रह्मोस मिसाइलों की पहली खेप, यूपी रचेगा इतिहास
काजल के खिलाफ उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली में कई मामले दर्ज हैं। थानाधिकारी ने कहा कि परिवार पेशेवर तरीके से इस रैकेट को चला रहा था और लोगों से अपील की कि शादी तय करने से पहले पूरी जांच-पड़ताल करें।