Jodhpur Accident : जोधपुर खड़े ट्रक में घुसा टेंपो ट्रैवलर, 15 श्रद्धालुओं की मौत

Jodhpur Accident. राजस्थान के जोधपुर जिले के फलोदी के मतोड़ा थाना क्षेत्र में रविवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में 15 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं। हादसा भारतमाला एक्सप्रेसवे पर हनुमान सागर चौराहे के पास हुआ, जब तेज रफ्तार टेंपो ट्रैवलर खड़े ट्रक में जा घुसा।

जानकारी के अनुसार, जोधपुर के सूरसागर इलाके के 18 लोग बीकानेर के कोलायत मंदिर से दर्शन कर लौट रहे थे। रास्ते में दृश्यता कम होने और ट्रैवलर की रफ्तार अधिक होने के कारण यह भीषण दुर्घटना हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वाहन पूरी तरह चूर-चूर हो गया, और कई शव अंदर फंस गए।

फलोदी एसपी कुंदन कंवरिया ने बताया कि मृतकों की संख्या 15 है और तीन घायलों को ग्रीन कॉरिडोर बनाकर जोधपुर रेफर किया गया है। मौके पर पुलिस, SDRF और स्थानीय लोगों ने मिलकर घंटों रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया।

हादसे की सूचना पर जोधपुर पुलिस कमिश्नर ओमप्रकाश माथुर भी मौके पर पहुंचे और राहत कार्यों का जायजा लिया। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और दृश्यता की कमी को हादसे का मुख्य कारण माना जा रहा है।

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने घटना पर गहरा दुख जताते हुए प्रशासन को घायलों के बेहतर इलाज के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह हादसा अत्यंत दुखद और हृदयविदारक है, प्रभु से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति दें। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

Show More

Related Articles

Back to top button