
Jhusi News: उतरांव थाना क्षेत्र के जलालपुर कस्बा में मुस्लिम बस्ती में और लोगों के घरों के बीच दो दो ट्रांसफार्मर लगा हुआ है। जिससे अनहोनी की आशंका से लोग मौत के साए में जी रहे हैं। महिलाओं ने विरोध प्रकट करते हुए ट्रांसफार्मर को अन्यत्र लगाए जाने की मांग की है।
Jhusi News: also read- Allahabad High Court-फर्जी दस्तावेज़ों से नौकरी पाने वाले शिक्षक की नियुक्ति रद्द
बताते चलें कि हनुमानगंज विधुत स्टेशन से सम्बंधित जलालपुर कस्बा राइन बस्ती में नलकूप की पुरानी पक्की नाली गई हुई है। जगह होने के बावजूद भी विद्युत विभाग के अधिकारियों के अनदेखी के चलते बस्ती में घरों के बीचों बीच दो दो ट्रांसफार्मर आसपास लगा दिया गया है। अब ट्रांसफार्मर को नीचे बैठाया जा रहा है जिसको लेकर बस्ती के लोगों में आक्रोश व्याप्त है। बस्ती के लोगों ने बताया कि कभी भी ट्रांसफार्मर फुंकने पर उनकी जिंदगी खतरे में पड़ जाती है। रास्ते में ट्रांसफार्मर लगने से ग्रामीणों का आवागमन भी खतरे से खाली नहीं है।
गंगापार प्रयागराज से गामा दुबे की रिपोर्ट