Jharkhand: विस चुनाव के मद्देनजर पांच दिन बंद रहेंगे मयखाने 

Jharkhand: राज्य में विधानसभा चुनाव-2024 को लेकर नवंबर माह में पांच दिन शराब की दुकानें बंद रहेंगी। चुनाव को लेकर राज्य के संबंधित जिलों में ड्राई डे घोषित किया गया है। इस दौरान पांच दिन राज्य में शराब की दुकानें और संबंधित प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। यह निर्णय शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से चुनाव संपन्न कराने के लिए लिया गया है। वहीं, इस दौरान आम नागरिकों से सहयोग करने की अपील की गयी है।

Jharkhand: also read- Mumbai: रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में नहीं खेलेंगे तो बुमराह करेंगे भारत की कप्तानी: गंभीर

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर 15 जिलों के 43 विधानसभा क्षेत्रों में शराब की दुकानें बंद रहेंगी। इसे लेकर सोमवार को अधिसूचना जारी की है। इसके अनुसार 11 नवंबर की शाम पांच बजे से 13 नवंबर की शाम पांच बजे तक पहले चरण के मतदान को लेकर शराब की दुकानें बंद रहेंगी जबकि 18 नवंबर की शाम पांच बजे से लेकर 20 नवंबर की शाम पांच बजे तक 38 विधानसभा क्षेत्रों में दूसरे चरण के मतदान को लेकर शराब की दुकानें बंद रहेंगी। इसके साथ मतगणना के दिन यानी 23 नवंबर को भी शराब की दुकानें बंद रहेंगी।

Show More

Related Articles

Back to top button