Jharkhand- जिले के गावां थाना इलाके के बिरने गांव में 440 वोल्ट के जर्जर तार टूट कर गिरने से शनिवार को चार वर्षीय बच्चे की मौत हो गई।
बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने बिजली ऑफिस के सामने शव को सड़क पर रख कर गावां तिसरी मुख्य मार्ग को घंटों जाम कर दिया है। हालांकि गावां पुलिस के काफी समझाने के बाद लोगों ने जाम हटा लिया । घटना के बाबत बताया गया है कि गावां थाना क्षेत्र के बीरने गांव निवासी सुधीर यादव का चार वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार अपने घर के पीछे खेत में खेल रहा था। इसी दौरान 440 वोल्ट का जर्जर बिजली का तार अचानक टूट कर उस पर गिर गया। बच्चे को करंट की चपेट में आता देख आस-पास के ग्रामीणों ने किसी तरह उसे वहां से निकाल कर इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गावां ले गए, जहां चिकित्सक ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
Jharkhand- also read-Nainital- कारोबारियों को अतिक्रमण हटाने के लिए मिला नोटिस, मुख्यमंत्री से राहत देने की मांग