Jhansi: ऑनलाइन दीनी तालीम और विदेशी फंडिंग मामले में कोतवाली थाना क्षेत्र में एनआईए और एटीएस टीम ने गुरुवार तड़के छापेमारी की। छापेमारी की कार्यवाही फिलहाल चल रही है जिसे लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हैं। फिलहाल छापेमारी कर रही टीमों की ओर से मीडिया को कोई जानकारी नहीं दी गई है। छापेमारी स्थल पर स्थानीय पुलिस बल भी मौजूद है।
झांसी के शहर कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित गुलाम गौस खां पार्क स्थित मकान में तड़के करीब 4 बजे एनआईए और एटीएस टीम ने छापेमारी कार्यवाही की। यह कार्यवाही अभी भी जारी है।
Jhansi: also read- Kolkata: ट्रेन में हत्या बलात्कार और लूट करने वाले सीरियल अपराधी को लाया गया हावड़ा
सूत्रों का कहना है यहां रहने वाले मुफ्ती खालिद दीनी तालीम की ऑनलाइन कक्षाएं लेते हैं। अभी टीम जांच पड़ताल कर रही है। छापेमारी को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हैं। इसमें विदेशी फंडिंग की बातें भी शामिल हैं।