Jaunpur: जलालपुर व नेवढ़िया की संयुक्त पुलिस टीम के साथ शनिवार देर रात हुई मुठभेड़ में 3 अन्तर्जनपदीय चोर गिरफ्तार कर लिए। मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने से एक अभियुक्त राजू बनवासी पुत्र कन्हई बनवासी घायल हुआ है। अभियुक्तों के कब्जे से देशी तमंचा 315 बोर कारतूस व विभिन्न चोरी के अपराधों से प्राप्त नगद तीस हजार रूपये व चोरी करने के उपकरण और मोबाइल फोन बरामद किया गया है।
Jaunpur: also read- Kolkata: बहनोई ने साली की हत्या कर शव के किए तीन टुकड़े, प्रेम प्रस्ताव ठुकराने और फोन ब्लॉक करने से नाराज था आरोपित
इस संबंध में रविवार को जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक शहर अरविंद कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक डॉ अजय पाल शर्मा के निर्देशन में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी केराकत व प्रभारी निरीक्षक जलालपुर, घनानन्द त्रिपाठी रात्रि गस्त के दौरान वाछिंत अपराधी के तलाश में यहां क्षेत्र के महरेंव बाजार में थे कि उसी दौरान थानाध्यक्ष नेवढिया अमित कुमार पाण्डेय भी आ गए उसी समय मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि पुरेंव नहर पुलिया के पास शीशम के पेड़ के नीचे 3 व्यक्ति चोरी की योजना बना रहे थे सूचना पर उक्त स्थान पर पहुंची पुलिस टीम को देखकर चोर भागने लगे जिसपर पुलिस टीम द्वारा उन्हें रुकने के लिए चेतावनी दी गयी तो एक बदमाश ने जान से मारने की नियत से पुलिस टीम पर लक्ष्य करके फायर कर दिया। इस पुलिस बल के आत्मरक्षार्थ प्रभारी निरीक्षक घनानन्द त्रिपाठी द्वारा बदमाश के पैर में लक्ष्य करके फायर किया गया। जिसमें बदमाश राजू बनवासी घायल हो गए मौके से उसे गिरफ्तार करते हुए इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसके अन्य 2 साथी बदमाशो को भी घेराबन्दी कर पकड़ लिया गया। पकडे गये दोनो अभियुक्तों को भी विभिन्न चोरियो के शेष बचे रूपयों के साथ गिरफ्तार किया गया। एवं मौके से चोरी करने के उपकरण भी बरामद किये। अभियुक्तों के विरुद्ध समुचित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्तो ने अपने नाम राजू बनवासी पुत्र कन्हई बनवासी निवासी ग्राम पुरैनी निकट पडरी बाजार, थाना चुनार, मिर्जापुर घायल अभियुक्त अशोक बनवासी पुत्र घोघई बनवासी बरहीकला थाना फुलपुर, वाराणसी,बंशीलाल पुत्र शोभनाथ नेवढिया बाजार, थाना नेवढिया, जनपद जौनपुर बताए है।