Jaunpur: उत्तर प्रदेश के CM Yogi Adityanath बुधवार को जौनपुर लोकसभा के BJP प्रत्याशी कृपा शंकर सिंह के पक्ष में एक जनसभा के दौरान विपक्ष पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन जाति-धर्म के आधार पर बांटने की कोशिश कर रहा है, जबकि तीसरी बार मोदी प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं।
वह उक्त बातें मुंगराबादशाहपुर में सार्वजनिक डिग्री कॉलेज के मैदान से चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि सपा एक क्षेत्रीय पार्टी है और इनके लोग अपने नेता का सम्मान नहीं कर पा रहे हैं। इनके कार्यक्रम में रोज भगदड़ हो रही है, ऐसी अराजकता फैलाने वाली पार्टी से सतर्क रहने की जरूरत है। जाति धर्म के आधार पर लोगों को बाटने की कोशिश की जा रही है।
CM Yogi ने कहा कि U.P में लगातार विकास हो रहा है। हर क्षेत्र में देश का विकास हुआ है। विपक्ष में आपस में भगदड़ मची है। 4 जून को विपक्ष भीख मागेंगा। उन्होंने मतदाताओं से सपा की जमानत जप्त कराने की अपील की। सपा और कांग्रेस में औरंगजेब की आत्मा बसी हुई है। अबकी बार 400 पार का नारा लगाया। PM Narendra Modi को फिर से प्रधानमंत्री बनाने की अपील की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इसमें कहीं संदेह नहीं है कि तीसरी बार मोदी प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं और देश में BJP 400 पार होने जा रही है। एक भारत, श्रेष्ठ भारत की संकल्पना के साथ मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए पूरे देश में लहर चल रही है।
Jaunpur: also read-Jharkhand: Aam Chunaav का अंतिम रण, तीन सीटें, 52 प्रत्याशी, 53 लाख मतदाता
मुख्यमंत्री ने कहा कि 80 करोड लोगों को राशन, गरीबों के लिए आयुष्मान कार्ड, किसान सम्मान निधि, शौचालय, उज्ज्वला गैस जैसी तमाम योजनाएं लागू कर देश को समृद्ध बनाया जा रहा है। देश में Highway, Railway Metro, Metro, Namo Bharat, Amrit Bharat, Commissionary, University, IIT College जैसे संस्थान स्थापित किए जा रहे हैं।