Jammu News: जम्मू श्रीनगर हाईवे आज दोनों तरफ से खुला है। दोनों तरफ से छोटे वाहन चल रहे हैं। लेकिन बभी बड़े वाहनों को चलने की अनुमति नहीं दी जा रही है। अभी केवल छोटे वाहन ही हाईवे पर दोनों तरफ से चल रहे हैं। बड़े वाहन चालकों को अभी इंतजार करना होगा। ट्रैफिक अधिकारी हाईवे की स्थिती का जायजा लेने के बाद ही बड़े वाहनों को छोड़ेंगे।
Jammu News: also read- Hina Khan Breast Cancer: हिना की नई पोस्ट देख कर लग रहा है कि दर्द असहनीय है, फैंस हुए हैरान
उससे पहले अगर कोई बड़ा वाहन हाईवे पर चलता पाया जाता है तो उनके खिलाफ काूननी कार्रवाई की जाएगी।